भगवान जयसिंह श्याम की शौभायात्रा निकाली गई

 पवन वैष्णव: राजसमंद :राजस्थान:

आमेट में रंग पंचमी पर आज भगवान जयसिंह श्याम की शौभायात्रा निकाली गई। भगवान जयसिंह श्याम जी कि आरती बाद मंदीर परिसर से ठाकुर जी को  चांदी के बेवाड़ मे विराजितशौभायात्रा रवाना हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से गुजर पुनः मंदिर पहुच सम्पन हूई।


शौभायात्रा में घोड़े ऊट बैड़बाजो कि मधुर धुन के साथ भक्त गुलाल अबीर उडाते नगर का सरोबार कर दिया। पुलिस की तरफ थानाधिकार मुकेश खटीक सहीत जाब्ता तैनात था। पुनः मंदिर पहुच महाआरती बाद प्रसाद वितरीत कीया, जगह जगह भक्तो ने फलहारी वितरित किगई।

Post a Comment

0 Comments