मनीष शांडिल्य के त्वरित कार्यवाही से दर्जनों प्रवासी मजदूर परिवार भूखे रहने से बचे ।
आर डी एफ के आवाहन पर संगम बाजार के मालिक ज्वाला प्रसाद ने मुफ्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
गुरुग्राम:सेक्टर 57 हुडा प्लॉट्स की झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को आज भोजन सामग्री खत्म हो जाने पर भूखे रहने का संकट आ पड़ा । शाम करीब 8 बजे कुछ सामाजिक लोगों दीपचंद फौजी और अन्य का फ़ोन गुरुग्राम के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता मनीष शांडिल्य के पास आया कि सेक्टर 57 में करीब 20 से अधिक परिवार जिनमे 60-70 लोग जिनमे महिलाएं और बच्चे भी हैं जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर हैं और निर्माणधीन भवनों में काम करते हैं उनके घर सारी खाद्य सामग्री खत्म हो गयी है और उनके घर आज चूल्हा नही जल रहा है और वे सड़क पर मदद के लिए खड़े हैं
जिसपर मनीष शांडिल्य ने तुरंत संगम बाजार सेक्टर 57 के मालिक ज्वाला प्रसाद से बात की जिसपर वे तुरंत मुफ्त सामग्री देने को तैयार हो गए और उन्होंने आटा, चावल, सब्जी, आलू आदि मुहैया करवाया। कुछ सामग्री बालाजी स्टोर ने स्वेच्छा से दिया तथा कुछ मनीष जी ने अपने घर से मिलाकर अपनी कार में भरकर दीपचंद जी साथ के सभी परिवारों को बांटा। उन्होंने मजदूरों को ये भी आश्वासन दिया कि कल उसके ठेकेदार को बुलाकर उनके बकाया रुपये दिलवा दिए जाएंगे ताकि मुश्किल की घड़ी में परिवार संकट में ना आये। उन्होंने अपनी सोसाइटी में भी ये अपील करी कि लोग कुछ राशन श्रद्धा अनुसार अपने घरों से भी दें ताकि ये और ऐसे प्रवासी भूखे न रहें। अधिवक्ता मनीष ने ये भी चिंता जताई कि अगर ठेकेदार नही आता है तो इनका रोज का राशन एक चुनौती बन सकती है।
उन्होंने संगम बाज़ार के संचालक ज्वाला प्रसाद, प्रदीप जी और अंकित का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने संकट की इस घड़ी में तुरंत सहायता की और कहा कि समाज और राष्ट्र ऐसे अच्छे लोगों का आभारी रहेगा।
0 Comments