ओलावृष्टि और बरसात के कारणफसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया

Ajay kumar vidyarthi
डीग / भरतपुर : डीग  के आस पास के क्षैत्र मैं अचानक तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि और बरसात के कारण रवि की फसल सरसों गेहूं चना में भारी नुकसान होने के कारण किसान को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ।

जिसको लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्ट नरेश कुमार मालवा उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने  ओला वृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा किया जिसमें सिनसिनी माढेरा मधुबना बदनगढ़  सिनसिनी कोरेर सहित अन्य गांवों का अधिकारियों ने दौरा किया साथ ही किसानों के खेतो मे जाकर ओलावृष्टि से फसल में हुए नुकसान को देखा ।

उपखंड अधिकारी सुमन देवीतहसीलदार सोहन सिंह नरूका को गिरदावर पटवारी से सर्वे रिपोर्ट तैयार कराने के निर्देश दिए हैं

Post a Comment

0 Comments