राजसमन्द :महेन्द्र वैष्णव: आमेट कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा लगाए गए लांक डॉउन के तहत् नगरपालिका आमेट क्षैत्र के विभिन्न वार्डो में जरूरतमंद परिवार को नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा द्वारा मंगलवार को भोजन सामग्री किट वितरण करवाये गये । चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने बताया कि कोरोना बीमारी के तहत सरकार द्वारा लगाए लॉक डॉउन में जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन जरुरतमंद परिवार के लोगों को लिस्ट के आधार पर अलग-अलग वार्डो में भोजन सामग्री के किट वितरण कियें गयें है।
इन भोजन सामग्री किट में आटा 5 किलो,तेल 1 किलो,नमक 1 किलो, मिर्ची 100 ग्राम, हल्दी 100 ग्राम,प्याज 1 किलो,आलू 1 किलो, साबुन एक, माचिस एक पैकेट, चाय पत्ती 100 ग्राम,शक्कर 500 ग्राम सामग्री उपलब्ध थी। इस अवसर पर नगरपालिका चैयरमैन कैलाश मैवाडा, पार्षद प्रकाश खटीक, प्रमोद शर्मा,सुरेश खींची,प्रकाश पालीवाल,जितेन्द्र सिंह पंवार,मुकेश खटीक,ललित मेवाड़ा,मुकेश रेगर,पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रदीप सिंह राठौड़, शब्बीर बौहरा,प्रवीण औस्तवाल,धर्मेश शर्मा,हिम्मत खटीक,पंकज टेलर,शैजू भाई, रतन गुर्जर,अंकित कोठारी आदि ने वितरण करवाने में सहयोग किया ।
इन भोजन सामग्री किट में आटा 5 किलो,तेल 1 किलो,नमक 1 किलो, मिर्ची 100 ग्राम, हल्दी 100 ग्राम,प्याज 1 किलो,आलू 1 किलो, साबुन एक, माचिस एक पैकेट, चाय पत्ती 100 ग्राम,शक्कर 500 ग्राम सामग्री उपलब्ध थी। इस अवसर पर नगरपालिका चैयरमैन कैलाश मैवाडा, पार्षद प्रकाश खटीक, प्रमोद शर्मा,सुरेश खींची,प्रकाश पालीवाल,जितेन्द्र सिंह पंवार,मुकेश खटीक,ललित मेवाड़ा,मुकेश रेगर,पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रदीप सिंह राठौड़, शब्बीर बौहरा,प्रवीण औस्तवाल,धर्मेश शर्मा,हिम्मत खटीक,पंकज टेलर,शैजू भाई, रतन गुर्जर,अंकित कोठारी आदि ने वितरण करवाने में सहयोग किया ।
0 Comments