ट्रक सवार यात्रियों को भोजन के पैकेट वितरण किए
महेन्द्र वैष्णव आमेट: देवगढ़ -कोरोना 19 कोवीड के कारण रविवार को बड़ी संख्या में गुजरात व महाराष्ट्र में रहने वाले प्रवासियों का आना अभी तक जारी है । रविवार को नेशनल हाइवे आठ कामलीघाट चौराया से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक में सवार होकर लगभग 70 से 80 लोग बैठकर जा रहे थे ।
इस बीच कामलीघाट चौराहे पर ट्रक चालक ने उन्हें आगे ले जाने के लिए मना कर दिया ट्रक में सभी यात्री पिछले 12 घंटे से भूखे थे ।उनके पास किसी तरह की राशन सामग्री उपलब्ध नहीं थी जब यह जानकारी क्षेत्र के भामाशाह को हुई तो सूचना पर एस बीआई बैंक मैनेजर देवगढ के प्रवीण राणा प्रवीण बुन्देला समाजसेवी राजूसिंह रावत पीपलीनगर अभय सिंह आदि पेक्ट पैकिंग करके इनको मौके पर पहुंचकर 100 पैकेट खाने के सभी लोगों को कामलीघाट चौराहे पर वितरित किया और क्षेत्र में एक मानवता की मिसाल पेश की
महेन्द्र वैष्णव आमेट: देवगढ़ -कोरोना 19 कोवीड के कारण रविवार को बड़ी संख्या में गुजरात व महाराष्ट्र में रहने वाले प्रवासियों का आना अभी तक जारी है । रविवार को नेशनल हाइवे आठ कामलीघाट चौराया से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक में सवार होकर लगभग 70 से 80 लोग बैठकर जा रहे थे ।
इस बीच कामलीघाट चौराहे पर ट्रक चालक ने उन्हें आगे ले जाने के लिए मना कर दिया ट्रक में सभी यात्री पिछले 12 घंटे से भूखे थे ।उनके पास किसी तरह की राशन सामग्री उपलब्ध नहीं थी जब यह जानकारी क्षेत्र के भामाशाह को हुई तो सूचना पर एस बीआई बैंक मैनेजर देवगढ के प्रवीण राणा प्रवीण बुन्देला समाजसेवी राजूसिंह रावत पीपलीनगर अभय सिंह आदि पेक्ट पैकिंग करके इनको मौके पर पहुंचकर 100 पैकेट खाने के सभी लोगों को कामलीघाट चौराहे पर वितरित किया और क्षेत्र में एक मानवता की मिसाल पेश की
0 Comments