पचैरी कलाँ में सोशल डिस्ट्रेसिंग सर्किल बनाये तथा जरूरतमंदों को 100 पैकेट भोजन सामग्री की वितरित

पचैरी कलाँ थानाधिकारी के द्वारा जरूरतमंद मजदूरों को खाद्य सामग्री के 100 पैकेट किये गए वितरित ।

झुंझुनूं  पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में आज थाना पचैरी कलां थानाधिकारी गोपाल सिंह मय थाना टीम कस्बे की दुकानों के सामने एक-एक मीटर की दूरी पर ( सोशल डिस्ट्रेसिंग ) सर्किल बना कर दुकानदारों को हिदायत दी गई कि उचित दूरी पर सर्किल में उपभोक्ता को खड़ा कर खाद्य सामग्रियाँ दी जाये । साथ ही दुकानदारों को पाबंद किया गया कि कोरोना लॉकडाउन के चलते वास्तिक मूल्य से अधिक मूल्य किसी भी वस्तु का ना लिया जाए । इसी क्रम में थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन घोषित किये जाने के उपरान्त में सिंघानिया युनिर्वसीटी की तरफ से ईेटो भटटो के मजदूर, दिहाड़ी मजदूरों एवं उनके बच्चों को, नट बस्ती और लुहार बस्तियो में खाने के जरूरत की खाद्य सामग्री वितरण की गई । जिसमे 100 पैकेट भोजन सामग्री व 20 पैकेट से अधिक सूखी राशन सामग्री का वितरण किया गया ।

Post a Comment

0 Comments