छत्रपति शिवाजी माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव उड़ान २०२० का भव्य आयोजन किया गया


पवन वैष्णव:राजसमंद:
छत्रपति शिवाजी माध्यमिक विद्यालय आगरीया में महिला दिवस के उपलक्ष में वार्षिकोत्सव उड़ान २०२० का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार जी शर्मा ,

मुख्य अतिथि संत श्री 1008 सीताराम दास जी महराज विशिष्ट अतिथि रमन जी कंसारा, रमेश जी शर्मा,सुभाष जी कोठारी, सुमनप्रकाश जी पालीवाल,शद्दिक मोहम्मद जी, पारस जी सुथार, देवीलाल जी कुमावत,खेमराज जी

कुमावत,हीरालाल जी कुमावत,पारसमल जी गुर्जर,मोहन जी कुमावत,बाबू सिंह जी चौहान,कैलाश गिरी जी गोस्वामी,शिव गिरी जी गोस्वामी,देव गिरी जी गोस्वामी, भूपेन्द्र जी पुरोहित आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मंच का संचालन रामनारायण जी एवं यशवंत कुमार जी ने किया।विद्यालय के संचालक श्री जुगल किशोर ने पधारे हुए समस्त ग्राम वासियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बालिकाओं को आत्मरक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments