नेहरू युवा केंद्र ने राव तुलाराम स्टेडियम में कराए खेल मुकाबले

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से जिलास्तरीय खेल मुकाबले आयोजित कराए गए। इनका शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी परसराम, जिला युवा समन्वयक मोनिका नांदल, नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। खेल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहेः कबडडी, वॉलीबॉल, 100 मीटर लड़कियों की रेस, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रेस के मुकाबले हुए। वॉलीवाल में टींट और कबड्डी में गांव आकेड़ा की टीम विजेता बनी। 100 मी रेस में नयागांव महलावास विजेता रहा। 200 मी में प्रथम में पवन ओढी प्रथम रहा। 4 सौ मीटर दौड़ में रितिक संगवाड़ी, 800 मीटर दौड़ में जयपाल जड़थल विजेता रहे। खेल मुकाबले में वॉलीबॉल कोच संजू मैडम, एथलेटिक्स कोच अनिल कुमार, कबड्डी कोच बिट्टू ने अपनी सहभागिता दिखाई। नेहरू युवा केंद्र से लेखाकार प्रेम सिंह यादव, विनय, स्वयंसेवक हिमांशु, नागेंद्र, नरेंद्र, भारती, सुमित कुमार, दयावंती मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments