Ajay Kumar Vidyarthi :डीग / भरतपुर: डीग उपखंड के खोह थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की सुबह रुध खोह के पहाड़ पर दबिश देकर एक अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा है ।जहा से पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, व हथियार बनाने का सामान, व उपकरण बरामद किए हैं।
जबकि एक व्यक्ति पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के अनुसार पुलिस को एक सप्ताह पहले सूचना मिली थी कि रूध खोह के जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जाते हैं जिसको लेकर डीग सीओ मदनलाल मीणा के नेतृत्व में तीन थाना की पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। जिसमे डीग थाना प्रभारी गणपत राम चौधरी, खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर कैथवाडा थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा और पुलिस बल शामिल था ।
इस के बाद रूध खोह जंगल में ड्रोन कैमरा से रुध खोह के पहाड़ पर निगरानी कर गुरुवार कि सुबह उक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। पुलिस ने दबिश के दौरान अवैध हथियार बनाने फैक्ट्री व हथियारों का जखीरा पकड़ा ।
जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार एक पचफैडा 315 बोर, 3 पौना 315 बोर के, 7 बंदूक 12 बोर, एक कट्टा 315 बोर ,दो कट्टा 12 बोर, एक बंदूक 12 बोर अद्ध निर्मित, कुल 14 पूर्ण निर्मित व एक अर्द्ध निर्मित एवं 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस , 12 बोर के दो खाली खोका , व 5 जिंदा कारतूस 315 बोर, 7 खाली खोखा 315 बोर, तथा हथियार बनाने के उपकरण और बैरल बनाने की पाइप 57 ,आरी 4 , byआरी के पत्ता 83, शिकंजा दो ,आयरन मशीन एक, हथोड़ा 4, छेद करने की हस्तचालित मशीन3, ग्राइंडर मशीन एक, लोहे की रॉड 9 , रेती 27, लोहे की प्लेट 9, सिप्रंग 44, लोहे की कील12, स्क्रू 220, लकड़ी के वट 4, संदासी 2, प्लास 2,लोहे की गाटर 2, पाने5, चाबी26, पैक कस 8, वट पेच 287, ट्रिगर गॉड 3, हेमर 2,,सहित दर्जनों अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है, I
वहीं मौके से गांव रूध खोह निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमे तीन सगे भाई है।गिरफ्तार आरोपितो ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि हथियारो में एक कट्टा 5000 एक पोना ₹30000 तक बेचा जाता है उक्त अवैध हथियार कहाँ सप्लाई होते है इस संबंध में पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है एक नाम दर्ज आरोपी भागने पुIलिस को देख कर मौके से भागने में सफल रहा । जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जबकि एक व्यक्ति पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के अनुसार पुलिस को एक सप्ताह पहले सूचना मिली थी कि रूध खोह के जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जाते हैं जिसको लेकर डीग सीओ मदनलाल मीणा के नेतृत्व में तीन थाना की पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। जिसमे डीग थाना प्रभारी गणपत राम चौधरी, खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर कैथवाडा थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा और पुलिस बल शामिल था ।
इस के बाद रूध खोह जंगल में ड्रोन कैमरा से रुध खोह के पहाड़ पर निगरानी कर गुरुवार कि सुबह उक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। पुलिस ने दबिश के दौरान अवैध हथियार बनाने फैक्ट्री व हथियारों का जखीरा पकड़ा ।
जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार एक पचफैडा 315 बोर, 3 पौना 315 बोर के, 7 बंदूक 12 बोर, एक कट्टा 315 बोर ,दो कट्टा 12 बोर, एक बंदूक 12 बोर अद्ध निर्मित, कुल 14 पूर्ण निर्मित व एक अर्द्ध निर्मित एवं 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस , 12 बोर के दो खाली खोका , व 5 जिंदा कारतूस 315 बोर, 7 खाली खोखा 315 बोर, तथा हथियार बनाने के उपकरण और बैरल बनाने की पाइप 57 ,आरी 4 , byआरी के पत्ता 83, शिकंजा दो ,आयरन मशीन एक, हथोड़ा 4, छेद करने की हस्तचालित मशीन3, ग्राइंडर मशीन एक, लोहे की रॉड 9 , रेती 27, लोहे की प्लेट 9, सिप्रंग 44, लोहे की कील12, स्क्रू 220, लकड़ी के वट 4, संदासी 2, प्लास 2,लोहे की गाटर 2, पाने5, चाबी26, पैक कस 8, वट पेच 287, ट्रिगर गॉड 3, हेमर 2,,सहित दर्जनों अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है, I
वहीं मौके से गांव रूध खोह निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमे तीन सगे भाई है।गिरफ्तार आरोपितो ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि हथियारो में एक कट्टा 5000 एक पोना ₹30000 तक बेचा जाता है उक्त अवैध हथियार कहाँ सप्लाई होते है इस संबंध में पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है एक नाम दर्ज आरोपी भागने पुIलिस को देख कर मौके से भागने में सफल रहा । जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
0 Comments