कोरोना आपदा में झुंझुनूं यातायात पुलिस बनी मददगार


कोरोना आपदा में झुंझुनूं की यातायात पुलिस मददगार के रूप में आगे आई ।
झुंझुनू कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जहां अनेक समाजसेवी संगठन, भामाशाह, राज्य सरकार व केंद्र सरकार निरंतर स्थिति पर नजर बनाते हुए योगदान दे रहे है और हालातों को काबू में रखने की कोशिश लगातार जारी है। वहीं आज झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश में झुंझुनूं सिटी सीओ लोकेन्द्र दादरवाल एवं झुंझुनूं टीआई वीरेन्द्र यादव के सहयोग से झुग्गी झोपड़ीयो में जाकर अपनी टीम के साथ चावल, डाल, बिस्किट, नमकीन एवं दूध के पैकेट वितरित किये गये । ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय दिया है । जहाँ देश में पुलिस को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आमजन को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं सड़कों पर आने से रोका भी जा रहा है। ऐसे में झुंझुनू यातायात इंचार्ज यादव का झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर मदद करना मानवता की मिसाल कायम करता है।


Post a Comment

0 Comments