गिरफ्तारी के प्रयासः- मन थानाधाकरी के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा अवैध हथियारो की धरपकड के सम्बन्ध मे पुराने चालान शुदा अपराधियो से पूछताछ गई व मुखबीर मामुर किये गये इसी दौराने जर्ये मुखबीर टीम सदस्य श्री बहादुर सिंह हेकानि. 239 को जर्ये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध देशी कट्टा है जो कोई वारदात करने हेतु बंद जेके सिंघानिया स्कूल के पास खडा है। इस पर टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पंहुचकर बंद जेके सिंघानिया स्कूल के सामने तिराया से मुल0 सचिन पुत्र श्री बृज मोहन जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी धाखड खेडी बाबा रामदेव मन्दिर के पास थाना उद्योग नगर कोटा हाल प्रेम नगर II बाबा रामदेव मन्दिर के पास थाना उद्योग नगर कोटा शहर को राउण्डअप कर उसके कब्जे से लोडेड एक अवैध देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतुस बरामद किया किया जाकर प्रकरण संख्या 172/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर मुल्जिम को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है जिससे हथियार की खरीद फरोख्त व अन्य साथियो के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है मुल्जिम से अन्य हाथियारो के बारे मे जानकारी प्राप्त होने की पूर्ण सम्भावना है। मुलजिम के विरूद्ध पूर्व मे चोरी नकबजनी व अवैध शराब के लगभग आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है।
टीमः- श्री मुनीन्द्र सिंह पुनि. थानाधिकारी थाना उद्योगनगर, श्री केसरिया सिंह सउनि., बहादुर सिंह हेकानि., सुरेन्द्र सिंह कानि., श्री ओमकुन्तल कानि !
आपराधिक रिकार्ड
क्र.सं. मुक. नं. धारा नाम थाना चार्जसीट नं. विवरण
1 170/2016 379 भादसं. उद्योगनगर 124/15-04-2020 पेण्डिंग पुलिस
2 172/2016 379 भादसं. उद्योगनगर 125/15-04-2016 पेण्डिंग पुलिस
3 88/2015 379 भादसं. बोरखेडा 144/21-06-2016 पेण्डिंग पुलिस
4 525/2015 19/54 एक्साईज एक्ट नयापुरा 289/30-09-2015 पेण्डिंग पुलिस
5 128/2019 19/54 एक्साईज एक्ट उद्योगनगर 106/22-02-2019 पेण्डिंग पुलिस
0 Comments