हम प्रधानमंत्री जी की बात से सहमत है:अरुण सैनी

हम प्रधानमंत्री जी की बात से सहमत है।

गुरुग्राम:टीम अजेयभारत: 21 दिन लोकडाउन का फैसला बिल्कुल सही है। हम सभी भारतवासियो से निवदेन करते है कि घर पर रहकर  सरकार का सहयोग करे। ये कहना है जजपा हल्का अध्यक्ष अरुण सैनी का उनका मानना है क्योंकि इसका कोई इलाज नही है सिर्फ बचाव ही इसका इलाज है। बचाव होगा तो इसकी चैन टूटेगा ओर इसको हम भडने से रोकेंगे।

जनता को पूरा सहयोग करना चाइये। हम उम्मीद करते है सब घर रहेंगे और सहयोग करेंगे। लोगो को परेशानी तो होगी लेकिन इन परेशानी से आगे आने वाली तकलीफे नही बढ़ेगी।

भारत की जनता बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें नरेंद्र मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं जिन्होंने इस महामारी के खतरे को भाप करके पूरे भारत के अंदर लॉक डाउन कराया है 21 दिनों के लिए लेकिन सिर्फ उनके ऐसी सोच ऐसी दूरदर्शिता के कारण हम इस बीमारी से बच जाएंगे ऐसा सोचना भी ठीक नहीं होगा

 हमें भी हमारे प्रधानमंत्री हमारे राजा हमारे प्रधान सेवक का पूरा पूरा साथ देना होगा क्योंकि इस बीमारी से हम सबको मिलकर के लड़ना है चाहे वह पुलिस प्रशासन हो चाहे वह मीडिया हो चाहे वह आम जनता हो हम सभी को मिलकर एक साथ एकजुट होकर के इस बीमारी के खिलाफ लड़ना होगा और आने वाली नस्लों को यदि बचाना है तो आज हमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को मानना ही होगा चाहे कुछ भी हो जाए

Post a Comment

0 Comments