राजसमन्द :महेन्द वैष्णव: आमेट प्रेमिका ने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी का सिर मुंड कर जूते की माला पहना वीडियो वायरल किया,पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार.
पुलिस थाना आमेट क्षेत्र के शांतिनाथ चौराहा ग्राम पंचायत आगरिया के कालबेलिया जाति के एक युवक के साथ में उसी जाति की एक महिला व उसके परिजनों द्वारा उस युवक का सिर मुण्डन कर दाढ़ी मूंछ भी काटते हुए जूते की माला पहनाकर उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी व वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।व अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है।
थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि 14 मार्च 2020 को पुलिस थाना आमेट में श्रीमती मीरा नाथ पत्नी शंकर नाथ जाति कालबेलिया निवासी शांतिनाथ चौराहा ग्राम पंचायत आगरिया तहसील आमेट ने प्राथमिकी दर्ज कराई की उसका देवर दिलीप नाथ पिता साहेब नाथ जाति कालबेलिया निवासी शांतिनाथ चौराहा जो उस रोज मजदूरी करके वापस अपने घर की ओर आ रहा था तभी बीच राह में आरोपी देवनाथ पिता शंकर नाथ, भीखनाथ पिता कामनाथ ,शंकर नाथ पिता कामनाथ, पोकर नाथ पिता कामनाथ, गणेश नाथ पिता शंकर नाथ, लादू नाथ पिता कामनाथ, प्रभुनाथ पिता कामनाथ व पारसी नाथ पिता शंकर नाथ जाति कालबेलिया सभी आरोपी माला का गुड्डा तहसील देवगढ़ जिला राजसमंद के रहने वाले थे। इन सभी ने दिलीप नाथ को बलपूर्वक जबरदस्ती अपने साथ माला का गुडा ले गए ।जहां उसके साथ में मारपीट की गई व दिलीप नाथ के सिर के बाल मूंछ और दाढ़ी काट दी एवं गर्म सरिये से शरीर से जगह जगह पर दागा गया।इन सभी के साथ में दिलीप नाथ की प्रेमिका पारसी पिता शंकर नाथ भी उक्त घटना को अंजाम देने में सहयोग किया ।
इन सभी ने मारपीट का मोबाइल द्वारा एक वीडियो बनाकर उसको वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले को गम्भीरता को देखते हुए प्राथमिकी के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 143,365,342,333 में मुकदमा दर्ज करते हुए तुरंत आरोपियों के खिलाफ माला का गुडा में दबिश दी।जहां से पुलिस ने देवनाथ पिता शंकर नाथ,भीखनाथ पिता कामनाथ,प्रभुनाथ पिता कामनाथ को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं पारसी नाथ व अन्य अभियुक्तगण दिलीप नाथ को लेकर फरार हो गए।इन आरोपियों को पकड़ने के व दिलीप नाथ को बरामद करने के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस द्वारा जो जानकारी मिली है उसके आधार पर पता चला है की पारसी नाथ पिता शंकर नाथ ने भी पाली जिले में दिलीप नाथ पिता साहेब नाथ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है ।
पुलिस थाना आमेट क्षेत्र के शांतिनाथ चौराहा ग्राम पंचायत आगरिया के कालबेलिया जाति के एक युवक के साथ में उसी जाति की एक महिला व उसके परिजनों द्वारा उस युवक का सिर मुण्डन कर दाढ़ी मूंछ भी काटते हुए जूते की माला पहनाकर उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी व वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।व अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है।
थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि 14 मार्च 2020 को पुलिस थाना आमेट में श्रीमती मीरा नाथ पत्नी शंकर नाथ जाति कालबेलिया निवासी शांतिनाथ चौराहा ग्राम पंचायत आगरिया तहसील आमेट ने प्राथमिकी दर्ज कराई की उसका देवर दिलीप नाथ पिता साहेब नाथ जाति कालबेलिया निवासी शांतिनाथ चौराहा जो उस रोज मजदूरी करके वापस अपने घर की ओर आ रहा था तभी बीच राह में आरोपी देवनाथ पिता शंकर नाथ, भीखनाथ पिता कामनाथ ,शंकर नाथ पिता कामनाथ, पोकर नाथ पिता कामनाथ, गणेश नाथ पिता शंकर नाथ, लादू नाथ पिता कामनाथ, प्रभुनाथ पिता कामनाथ व पारसी नाथ पिता शंकर नाथ जाति कालबेलिया सभी आरोपी माला का गुड्डा तहसील देवगढ़ जिला राजसमंद के रहने वाले थे। इन सभी ने दिलीप नाथ को बलपूर्वक जबरदस्ती अपने साथ माला का गुडा ले गए ।जहां उसके साथ में मारपीट की गई व दिलीप नाथ के सिर के बाल मूंछ और दाढ़ी काट दी एवं गर्म सरिये से शरीर से जगह जगह पर दागा गया।इन सभी के साथ में दिलीप नाथ की प्रेमिका पारसी पिता शंकर नाथ भी उक्त घटना को अंजाम देने में सहयोग किया ।
इन सभी ने मारपीट का मोबाइल द्वारा एक वीडियो बनाकर उसको वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले को गम्भीरता को देखते हुए प्राथमिकी के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 143,365,342,333 में मुकदमा दर्ज करते हुए तुरंत आरोपियों के खिलाफ माला का गुडा में दबिश दी।जहां से पुलिस ने देवनाथ पिता शंकर नाथ,भीखनाथ पिता कामनाथ,प्रभुनाथ पिता कामनाथ को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं पारसी नाथ व अन्य अभियुक्तगण दिलीप नाथ को लेकर फरार हो गए।इन आरोपियों को पकड़ने के व दिलीप नाथ को बरामद करने के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस द्वारा जो जानकारी मिली है उसके आधार पर पता चला है की पारसी नाथ पिता शंकर नाथ ने भी पाली जिले में दिलीप नाथ पिता साहेब नाथ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है ।
0 Comments