कोटा शहर पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव यादव द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान Hunt 2020 के तहत अब तक गम्भीर अपराधों के 117 अभियुक्तगणों को भेजा
जा चुका है जैल ।
पुलिस अभियान Hunt2020 ने मचाया अपराधियों में हड़कप ।जिला कोटा शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि शहर में बढ़ते आपराधिक ग्राफ पर अंकुश लगाने व बढते फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिला स्तर पर एक विशेष
अभियान Hunt 2020 के नाम से चलाया गया।जिसके तहत पदस्थापन दिनांक से अब तक शहर पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस थानों के विभिन्न गम्भीर अपराधों में काफी लम्बे समय से फरार कुल 82 हार्डकोर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया। इसके अलावा हत्या के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार दो अभियुक्तगण, हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार 04 अभियुक्तगण एव शहर में अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी में लिप्त तस्करों की धरपकड़ करते हुए कुल 31 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ जप्त कर 07 विभिन्न तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भिजवाया गया।इसके साथ ही लूट जैसे संगीन अपराधों में लिप्त 07 अभियुक्तगण व अवैध हथियार रखने के अपराध में 07 अभियुक्तगण एव अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाते हुए लिप्त कारोबार में 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जैल भिजवाया गया। इस प्रकार अभियान Hunt 2020 के दौरान अब तक विभिन्न गम्भीर अपराधों के 117 अभियुक्तगणों को जैल भिजवाया जा चुका है।भविष्य में भी अभियान Hunt 2020 अभियान द्वारा अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी Hunt 2020 अभियान का मुख्य उद्देश्य कोटा शहर को अपराध मुक्त शहर बनाना है।
0 Comments