नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी अनिल कुमार को झुंझुनूं जिले की मंड्रेला पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
जयपुर एस. सेंगाधिर आईपीएम महानिरीतक जयपुर, झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक आईपीएस जगदीश चन्द्र शर्मा के द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक आईपीएस रघुवीर प्रसाद शर्मा आरपीएस निकटतम सुपरविजन में मन थानाधिकारी राकेश कुमार उनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही ।दिनाक 15-02-20 को ईलाका थाना मंड्रेला जिला झुंझुनूं निवासी एक परिवादी ने थाना रिपोर्ट पेश की थी कि मेंरी लडकी के साथ अनिल कुमार पुत्र बनवारी लाल सोमरा जाति जाट निवासी महती की दाणी मंड्रेला ने पिछले एक माह में कई बार गलत वारदात करने की कोशीश की। लडकी को अकली देखकर नशे की गोलिया देकर दुध में डालकर घरवालों को पिलाने के लिए बोला व चेतावानी दी, लेकिन मेरी पुत्री ने मना कर दिया। उसके बाद दो बार जान से मारने की धमकी व रिकॉर्डिग को किसी को दिखाकर बदनाम करने की बात कही। इस कारण मेरी बेटी काफी डरी सहमी हुई है। इससे मुझे व मेरे पुरे परिवार को खतरा है।
उपरोक्त रिपोर्ट पर मंड्रेला थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 24/20 धारा 354A.354D.56.39 प. व 11.12 पीक्सी एकट 2012 में दज कन मन थानाधिकारी राकेश कुमार अनि दवारा अनुसंधान शुरू किया गया।
माना गया की प्रकरण गंभीर प्रकृति का है। प्रकरण के अनुसंधान में आरोपी अनिल कुमार पुत्र बनवारी लाल सोमरा जाति जाट, निवासी माती की खाणी थाना मंड्रेला के खिलाफ
अपराध प्रमाणित पाया गया। जिस पर थाना की अलग अलग टीमें मुलजिम अनिल की पूर्व में कई बार तलाश की गई। मगर अनिल कुमार पुलिस भय से फरार रहा ।
आज दिनांक 01-03-20 को उक्त आरोपी अनिल को बस स्टेण्ड, रघूवीरपुरा थाना मण्डेला से मन थानाधिकारी द्वारा बाद पूछताछ जुर्म साबित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। अभियोग में आरोपी से अनुसंधान जारी है।
गिरफतारी में विशेष योगदान -
1. श्री सुनील कुमार कानि 1125 थाना मण्डेला।
2 श्री संनू बुन्देला कानि. 1181 थाना माता।
नोट- उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना पिलानी पर दर्ज मुकदमा नंबर 265/11 धार 363,366ए भादस व 3 (2) (1) एसी सिटी में 10 साल की जेल की सजा माननीय न्यायालय द्वारा हो चुकी है। जिसमें आरोपी 5 साल की सजा भुगत चुका है। वर्तमान में आरोपी माननीय राज. उय न्यायालय जयपुर से जमानत पर चल रहा है।
0 Comments