राजसमन्द :आमेट महेन्द्र वैष्णव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता कफ्यूं की अपील पर आमेट की सडकों पर दिनभर पसरा रहा सन्नाटा दिनभर घरों में बंद रहे लोग
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कफ्यूं के समथंन में रविवार को आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षैत्र के ग्रामीण अंचलों मे ऐतिहासिक जबदंस्त बंद का असर देखने को मिला। रविवार अल सुबह से ही आमेट के रामद्वारा,लक्ष्मीबाजार,बस व रेलवे स्टेशन,पौबाग,क्षेत्र,वीरपत्ता सर्कल,विवेकानंद सर्कल,ग़ांधी चौराहा,सब्जी मंडी, गणेश चोक आदि क्षेत्रों में दिनभर भीडभाड रहने वाले क्षैत्र सुनसान वीरान नजर आये। नगर की सभी मुख्य सडको,सावर्जनिक चोराहे एवं बाजारों मे सन्नाटा पसरा रहा। सुबह नगर की मुख्य सडकों,चोराहों पर आमजन की बजाय केवल सफाईकर्मी ही नजर आये जो आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए साफ सफाई व सेनेटाइजर करने मे जूटे रहे।
जनता कफ्यूं के चलतें लोगों ने दिनभर अपने-अपने घरों में ही रहकर बन्द का समर्थन किया । शाम को 5 बजे लोगों ने अपने- अपने घरों की छतों पर खड़े होकर ताली,थाली सहित अन्य तरह के वाद्ययंत्र बजाकर राष्ट्ररक्षको का उत्साहवर्धन किया । नगर के आराध्य देव भगवान जयसिंह श्याम मन्दिर,सिद्धी विनायक मन्दिर,शनिमहाराज मंदिर,माई राम मन्दिर आदि में श्रंदालुओ द्रारा 5 मिनिट तक वाद्ययंत्र बजाए गये ।वही ग्राम सेलागुडा,आईडाणा, आगरिया,सरदारगढ,लिकी,सियाणा आदि के बाजार भी दिनभर सुनसान रहे। तथा यातायात के साधनों के बंद रहने से लोगों को आने जाने मे भी परेशान होना पडा।
इनका कहना है---
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के तहत लोगों का इस बंद को रखने में भरपूर सहयोग मिला। आगे भी राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉक डाउन मैं भी सहयोग मिले, मैं उपखंड क्षेत्र में निवासरत् सभी नागरिकों से अपील करता हूं!
संजय कुमार गोरा ---उपखंड अधिकारी आमेट,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के तहत बाहर से आने वाले लोगों की मेडिकल जांच करवाई गई। साथ ही उन लोगों के नाम व पते नोट किए गए। भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए लोगों को समझाकर पुन. घर भेजा गया। आगे भी 31 मार्च तक लॉक डाउन में लोगों से अपील करता हूं,कि वह कानून का सहयोग करें !
-मुकेश कुमार खटीक -थानाधिकारी आमेट,
मैं विधानसभा क्षेत्र वासियों का आभारी हूं,जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू में सहयोग कर एक मिसाल कायम की। आगे भी 31 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा लांक डाउन में इसी तरह से सहयोग करते हुए कोरोना संक्रमण से बचे। मैं यही आशा करता हूं !
सुरेंद्र सिंह राठौड़-विधायक कुंभलगढ़
नगर के समस्त नागरिकों द्वारा जनता कर्फ्यू मै अपना व्यवसाय को पूर्णत्या बंद रखते हुए जो ऐतिहासिक बंद कर समर्थन किया। उसके लिए मैं सभी का तहदिल से आभारी हूं,तथा आगे भी 31 मार्च तक लॉक डाउन मैं भी नगर वासियों का सहयोग इसी प्रकार मिले ।सभी से में यही आशा करता हूं !
कलाश मेवाड़ा- चेयरमैन नगरपालिका आमेट
0 Comments