भट्टो पर कार्य कर रहे श्रमिकों को कार्य नहीं करने की दी हिदायत

आमेट क्षैत्र मे ईट भट्टो पर कार्य कर रहे श्रमिकों को कार्य नहीं करने की दी हिदायत

महेन्द्र वैष्णव:आमेट: राजस्थान असंगठित निर्माण मजदूर संघ  ने कोरोना वायरस के बचाव में सरकार के लांक डाउन आदेश का उल्लंघन कर आमेट तहसील क्षेत्र मे चल रहे ईट भट्टो पर कार्य कर रहे श्रमिकों को कार्य नहीं करने की हिदायत दी गई।

असंगठित एवं निर्माण संघ इन्टक जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव मे केन्द्र व राज्य के लांक डाऊन के सख्त निदेंश के बावजूद भी आमेट से घोसुण्डी क्षेत्र मे भूरलाल कुमावत, धना नायक, सुरेश कुम्हार, रमेश कुम्हार, गोरधन बैरवा, सुरेश आदि के करीब 8 ईट भट्टो पर मजदूर कार्य कर रहे थे। मौके पर पहुंच कर मजदूरों को कार्य नहीं करने की हिदायत दी गई। तथा भट्टों के मालिकों को पाबंद किया की वह कार्य बंद रख मजदूरों को मजदूरी देने को कहां। बताया गया की उक्त स्थानो पर चल रहे ईट भट्टा मालिकों को प्रशासन द्रारा पूर्व मे समझाने के उपरांत भी ईट निर्माण कार्य का संचालन किया जा रहा था।

इस अवसर पर असंगठित मजदूर यूनियन आमेट के महामंत्री लक्ष्मण रैगर ने भी भवन निर्माण में कार्यरत मजदूरों को भी कार्य बंद करवा कर घर पर ही रहने की हिदायत दी।

Post a Comment

0 Comments