दशामाता का त्यौहार शुरू, महिलाओं ने लिया हिस्सा

राजसमन्द : महेन्द्र वैष्णव आमेट: मेवाड़ में महिलाओं  द्वारा पूजा जाने वाली दशामाता का त्यौहार आज राजसमंद आमेट किही आस पास के गावो में भी महिलाओं ने माता के आराधना के साथ संपन्न किया। मान्यता है कि शादीशुदा महिलाएं इस व्रत को करती हैं और होली के दूसरे दिन से दशम माता के कहानियों के साथ इस पर्व का आगाज होता है, जोकि 10 दिनों तक चलता है।

 इस दौरान महिलाएं दसों दिन सुबह उठ कर नहा धोकर तैयार होती है और पूजा की थाली लेकर एक जगह महिलाएं इकट्ठे होती हैं और दशम माता की कहानियां सुनती है जिसके बाद वह भोजन ग्रहण करती है । महिलाएं त्यौहार के अंतिम दिन विशेष परिधान में सज धज कर दशम माता मंदिर पहुंचती है जहां पहले माता के पूजा अर्चना के बाद एक बार फिर कहानी सुनती है और उसके बाद बड़े बुजुर्ग महिलाओं का पेड़ छूकर आशीर्वाद लेती है, जिसके बाद इस पर्व का समापन होता है । महिलाएं इस त्यौहार को अपने परिवार के सुख समृद्धि और धन दौलत की कामना को लेकर करती हैं ।

Post a Comment

0 Comments