कोसली विधायक ने आम लोगों संग खेली तिलक होली

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 

फोटो : कोसली विधायक यादव तिलक होली खेलते हुए। 
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नाहड़ रोड़, कोसली स्थित कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सौहार्द से चंदन व तिलक होली खेलते हुए जल बचाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर विभिन्न गांवों के पहुंचे प्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ता व आम लोगों को संबोधित करते विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि होली का पर्व सब वैर-भाव व दुश्मनी भुलाकर एक होने का पर्व है। होली के रंग में जिस प्रकार सभी एक समान दिखाई देते हैं, उसी प्रकार हम सभी को भी ऊंच-नीच, अमीर-गरीब व जात-पात से ऊपर उठकर एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत पर्वों का देश है। हमारी संस्कृति व सभ्यता में पर्वों का विशेष महत्व है। 
विधायक यादव ने कहा कि होली का पर्व हमें एक साथ रहने व साथ मिलकर आगे बढने का भी संदेश देता है। उन्होंने होली के पर्व पर सभी से जल बचाने का संदेश देते हुए कहा कि दुनिया में जिस तरह पानी की कमी हो रही है, उससे हम सभी का दायित्व बनता है कि हम होली का पर्व फूलों, चंदन व मात्र गुलाल से ही खेले। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
------------------- 

Post a Comment

0 Comments