राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण प्रणाली में कोरोना वायरस के चलते किया बदलाव । जयपुर कोरोना वायरस के चलते राशन वितरण की वर्तमान बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली के स्थान पर ओटीपी प्रणाली शुरू की जाती है । किसी कारणवश ओटीपी नही भी आता है तो भी दिया जायेगा राशन । उपरोक्त परिवतिर्त व्यस्था प्रणाली 31 मार्च तक लागू रहेगी ।
जयपुर: 'कोरोना' वायरस के लिए सरकार का हेल्प लाइन नम्बर, कोरोना के लक्षण मिले तो डायल करें 0141-2225624, यहां भी करें संपर्क, टोल फ्री हेल्पलाइन-104/108
0 Comments