बुहाना पुलिस ने ईट भट्टो व दिहाड़ी मजदूर श्रमिकों को खाद्य सामग्री की वितरित ।

कोरोना वायरस COVID 19 के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री की गई वितरण । बुहाना सी.ओ. ज्ञान सिंह व बुहाना तहसीलदार महोदय तथा पचेरी कलां थानाधिकारी गोपाल सिंह में साथ मिलकर ईेटो भटटो व दिहाड़ी मजदूरों एवं उनके बच्चों को खाने के जरूरत की खाद्य सामग्री वितरण की गई तथा रोजाना सिंघानिया युनिर्वसीटी से ईेटो भटटो व दिहाड़ी मजदूरों एवं उनके बच्चों को खाने का सामान वितरण करने के लिये 100 पेकेट भोजन की व्यवस्था भी कि गई है ।

Post a Comment

0 Comments