स्वच्छता व सतर्कता ही कोरोना वायरस से लड़ने का अस्त्र: ब्रहम यादव

स्वच्छता व सतर्कता ही कोरोना वायरस से लड़ने का अस्त्र: ब्रहम यादव

वार्ड 13 के पार्षद ब्रहम यादव ने स्कूल व अस्पताल परिसर की कराई सफाई

गुरुग्राम 16 मार्च: कोरोना वायरस को लेकर विश्व बारे में घोषित आपातकाल की स्थिति को देखते हुए वार्ड 13 के पार्षद व युवा भाजपा नेता ब्रहम यादव ने सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल एवं सेक्टर 9 कॉलेज के सामने काफी समय से लगे कूड़े के ढेर की सफाई कराने के साथ लोगों को जागरुक किया। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ सुबह 8:00 बजे स्वयं मौके पर पहुंचकर ब्रहम यादव ने इन सरकारी परिसरों के बाहर पूरी तरह से सफाई कराने के साथ कूड़े को डंपिंग सेंटर भिजवाया। उन्होंने अस्पताल के सामने अवैध रुप से लगी रेहड़ियों एवं झुग्गियों के बारे में नगर निगम गुरुग्राम जोन एक के जॉइंट कमिश्नर को  सूचित किया।

उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर को बताया कि झुग्गियों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है और रेहड़ियों की वजह से यहां प्रतिदिन गंदगी के ढेर लग जाते हैं l जिससे बीमारी और ज्यादा फैलने का खतरा रहता है। सफाई के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ब्रहम यादव ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं है बल्कि से सतर्क रहने की जरुरत है। इस बीमारी मुक्ति के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। देशभर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और लोगों को स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। श्री को देखते हुए हमने स्वच्छता अभियान चलाया और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सतर्क रहना ही इस बीमारी से दूर रहने का तरीका है इसके लिए स्वच्छता भी नितांत जरूरी है अतः हम सबका दायित्व बनता है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और लोगों को भी संबंध में जागरूक करें।

फोटो: अस्पताल परिसर में सफाई कराते हुए पार्षद ब्रहम यादव

Post a Comment

0 Comments