गहलोत सरकार ने लिया प्रवासियों को ग्रह क्षेत्र भेजने का फैसला । मजदूरों को ले जाने के लिए निगम ने लगाई रोडवेज की बसें । अब मजदूरों को सैकड़ों किलोमीटर पैदल नहीं चलना होगा। राजस्थान की गहलोत सरकार ने पिछले कई दिनों से बाहरी जिलों के श्रमिक, कामगार मजदूर और उनके जो परिवारजन पैदल जाने को मजबूर हो रहे थे, उन्हें सकुशल उनके गृह जिले में भेजने हेतु सरकारी प्रबंध करने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए राजस्थान रोडवेज की बसें संचालित की जाएंगी। ये बसें शहर में चार प्रमुख स्थानों से संचालित की जाएंगी। जो लोग पैदल जा रहे हैं वो रुक जाएं और निगम की ओर से निर्धारित किए गए इन चार स्टैड़ों पर पहुंचें।
दिल्ली/आगरा मार्ग — ट्रांसपोर्ट नगर
सीकर मार्ग — चौमूं पुलिया झोटवाड़ा
टोंक/कोटा मार्ग — दुर्गापुरा बस स्टैंड
अजमेर मार्ग — 200 फीट बाईपास
दिल्ली/आगरा मार्ग पर जाने वाले लोग इन नंबरों पर संपर्क करें— 9461632256 और 9414312237
सीकर मार्ग पर जाने वाले लोग इन नंबरों पर संपर्क करें— 8233663305, 9414273510
टोंक/कोटा मार्ग पर जाने वाले लोग इन नंबरों पर संपर्क करें— 9950809377, 8302857026
अजमेर मार्ग पर जाने वाले लोग इन नंबरों पर संपर्क करें— 9414387622, 9636763910
जयपुर जिले की निगम की ओर से की जा रही वाहन व्यवस्था के लिए भानूप्रताप सिंह मुख्य प्रबंधक केंद्रीय बस स्टेंड जयपुर को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इनके मोबाइल नंबर हैं— 9983892676, 9549653260
अधिक जानकारी के लिये दी गई सूची देखे ।
इसके अलावा बाहरी राज्यों में अगर किसी राजस्थानी को कोई दिक्कत हो रही है तो गहलोत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है 9785425515-01412255624 इस पर समपर्क कर सकते है ।
0 Comments