वैष्णव समाज की जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आमेट विजेता



महेन्द्र वैष्णव आमेट:राजसमन्द :राजसमन्द अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद राजसमंद के तत्वाधान में वैष्णव समाज की एक दिवसीय जिला स्तरीय वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ चन्द्रदीप कॉलोनी, राजसमंद में सभापति सुरेश वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष अशोक वैष्णव ,प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष प्रहलादराय वैष्णव, आमेट अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, जिलामंत्री बजरंग वैष्णव, भरत वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ l संयोजक दिलीप वैष्णव ने बताया कि उद्घाटन मैच में राजसमन्द ने रेलमगरा को पराजित किया l लिग मैचों के बाद फाइनल मैच राजसमन्द व आमेट के बीच खेला गया l जिसमें आमेट तहसील टीम विजेता रही l समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणेश दास वैष्णव, विशिष्ट अतिथि मनीष गुर्जर, देवेंद्र वैष्णव,विकास अधिकारी एलआईसी बी.आर वैष्णव,प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव,कांग्रेस लोकसभा महासचिव हर्ष गुर्जर,नाथद्वारा से महेंद्र गौरवा,जयमाला ग्रुप के भैरुलाल वैष्णव,आमेट अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, ब्रांच मैनेजर राकेश राजोरा, कैलाश वैष्णव थे l अध्यक्षता समाजसेवी सम्पत वैष्णव राजनगर ने की l

वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया की अतिथियों द्वारा  विजेता आमेट व उपविजेता एसबीएम राजसमन्द के सभी खिलाड़ियों को उपहार में हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया l वैष्णव युवा परिषद् संरक्षक तासोल उप सरपंच लक्ष्मण दास वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष अशोक वैष्णव, उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव, मंत्री बजरंग वैष्णव, अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने प्रतियोगिता संयोजक बंशी दास वैष्णव, दिलीप वैष्णव व भरत वैष्णव का सम्मान किया गया इस अवसर पर रेलमगरा से राधेश्याम वैष्णव, मांगी दास वैष्णव,दिलीप वैष्णव,सांवरिया वैष्णव, राजसमन्द से सुरलहरी लेहरुदा वैष्णव,शिवदास बैरागी, गणपत वैष्णव,नारायण वैष्णव, लोकेश वैष्णव,नाथद्वारा से भंवर दास वैष्णव, आमेट से मुकेश वैष्णव सियाणा,कप्तान श्रवण वैष्णव,पवन वैष्णव,महेंद्र वैष्णव आगरिया,भरत वैष्णव, मनोज वैष्णव, लविश वैष्णव सरदारगढ आदि अतिथि उपस्थित थे l

 फोटो वैष्णव समाज की जिलास्तरीय  वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेलमेट उपहार में देते अतिथि

Post a Comment

0 Comments