वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन करते हुए 12 ट्रैक्टर, 11 ट्रैक्टर ट्रॉली,एक बड़ी कम्प्रेशर मशीन, एक छोटी कम्प्रेशर मशीन व दो मोटरसाइकिल सहित 12 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक IPS गौरव यादव ने बताया कि कोटा शहर में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम व खनन माफियाओं की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैन सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में थानाधिकारी थाना अनन्तपुरा अमित कुमार के नेतृत्व में अनन्तपुरा क्षेत्र में भामाशाहमंडी के पीछे वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 12 ट्रैक्टर मय ट्रोली, दो कंप्रेशर मशीन, दो मोटरसाइकिल एवं 12 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । उपरोक्त खनन में लिप्त खनन माफियाओं के विरुद्ध व अन्य अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।
थानाधिकारी अनन्तपुरा अमित कुमार इलाके की गश्त के दौरान हैं मुखबिर द्वारा सूचना मिली की भामाशाह मंडी के पीछे वन विभाग की जमीन पर खनन माफिया द्वारा अवैध खनन कर पत्थर तोड़कर ट्रेक्टर ट्रोलियों में भरकर ले जाया जा रहा है अभी भी अनेक व्यक्ति ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य मशीनों के अवैध खनन कर रहे हैं । इस सूचना पर थानाधिकारी अमित कुमार मय थाना टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई, तो काफी लोग कंप्रेसर मशीन से पत्थर तोड़कर ट्रॉली में भर रहे थे जिस पर टीम द्वारा अभियुक्त वीरम पुत्र कवरलाल, योगेश कुमार बेरवा, हेमराज, रामप्रसाद, रामदेव, पप्पू, जोधाराम, वीरम पुत्र छीत्रलाल, शंकरलाल, छित्रसिंह, सुरेश भील व करण द्वारा अवैध खनन करते हुए पाया गया उपरोक्त 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 379 भादर संख्या व 41,42 वन अधिनियम में प्रकरण दर्ज करें मुलजीमान से अनुसंधान व पूछताछ जारी है सभी मुलजिमान ने पूछताछ में बताया कि वह अर्जुना हांडा, अरविंद निवासी कंसुआ तथा अनवर व फारूक निवासी बोरखेड़ा वह एक दो अन्य व्यक्तियों द्वारा संचालित अवैध खानों पर पत्थर तोड़ने व भरकर ले जाने का काम कर रहे थे । मौके से फ़रार चालको व अवैध खान का संचालन करने वाले अन्य लिप्त खनिज माफियाओं की तलाश जारी है ।
कार्यवाही टीम में अमित कुमार बुडानिया, सूरजमल, अवधेश कुमार, जाकिर हुसैन, धर्मेंद्र सिंह, वेदप्रकाश, विकास, राजेंद्र प्रसाद, निर्भय सिंह, लीलाधर, राजेश, रवि कुमार, अशोक कुमार, राजेश, सुनील, नरपत सिंह, कमल, किशोर एवं जिला स्पेशल टीम (बंशीधर) शामिल रहे !
0 Comments