मेले और खेलखुद प्रतियोगिताएं हमारी संस्कृति कि पहचान - कुलदीप यादव

मेले और खेलखुद प्रतियोगिताएं हमारी संस्कृति कि पहचान - कुलदीप यादव

महेंद्रगढ: गाव लावन में श्याम बाबा के मेले के अवसर पर   खेलकुद प्रतियोगीता का आयोजन किया गया.  इस मौके पर सरताज जनसेवा ग्रुप के पी. आर .ओ कुलदीप यादव  ने मुख्यअतिथी  के रुप मे हिस्सा लिया. कुलदीप यादव ने कबड्डी और वालीवाल प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया.
इस मौके पर आयोजन कमेटी ने फुलमालाओ व पगडी पहनाकर मुख्यअतिथि का सम्मान किया.

इस मौके पर  सरताज ग्रुप के पी. आर. ओ कुलदीप यादव ने अपने वक्तव्य मे कहा की  प्राचीन समय से ही खेलकुद का जीवन मे बहुत महत्व है. पुराने समय से ही खेलो का बहुत महत्व है  पहले कबड्डी , कुश्ती, तीरंदाजी आदि खेलो से मनोरंजन व प्रतिसपर्धा होती थी. लेकिन समय के बदलाव के साथ साथ खेल प्रतियोगीताओ मे बदलाव आ गया.  अब वर्तमान मे नये खेलो ने हिस्सा से लिया है , मै आप सभी खेल आयोजको का धन्यवाद करता हु की आप सभी अभी भी खेल प्रतियोगीताओ को बढावा दे रहे हो.

 खेलकुद  हमारे प्रचीनतम संस्कृति का प्रतीक है .  यह  खेलकुद समाजिक विकास व शारिरीक विकास का पुरक है , खेलकुद से नेत्रत्व की भावना पैदा होती है. आज लावन  गाव मे आपके सानिध्य मे आकर मे अपने आप को सौभाग्यसाली महसुस कर रहा हु.  यहा पर आयोजित खेलकुद प्रतियोगीता के लिए मे आयोजन कमैटी का धन्यवाद करता हु की आज के पश्चिमी सभ्यता ने हमारी प्राचीन विरासत को ग्रहण लगा दिया है. अगर हम हमारे प्राचीन संस्कृति को नही बचाया तो यह विलुप्त हो जायेगी ,खेलकुद आपसी  भाईचारा व सहयोग कि भावना को बढाते है.

उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ के हको कि लड़ाई पहले कि तरह लड़ते है, हमारा एक ही ही उद्देश्य है कि सरकार कि हर सुविधा हमारे हल्के कि जनता को सही समय पर और सही स्थान पर मिलें.

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि लावन कृष्ण यादव, BDC मेंबर कुलदीप जागेदार, सतपाल लावनिया, कैलाश ठेकेदार, सज्जन सिंह पंच, रतिराम साहब, जगराम यादव सरपंच माजरा, धर्मपाल पूर्व पंच माजरा   समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments