लोगो को सोशियल डिस्टेसिंग के लिए प्रेरित किया : सुमन देवी

अजय कुमार विद्यार्थी :भरतपुर/ डीग :कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉसोशल डिस्टेंस मेंटेन की जाए क डाउन को देखते हुए डीग के मेला ग्राउंड में ठेले व सब्जी विकेताओं को सोशियल डिस्टेसिंग के अन्तगर्त पर्याप्त दूरी पर दुकानों खोलने व उपभोक्ताओं से निश्चित दूरी बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीएम ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये आम उपभोक्ता से दूरी बनाये रखकर ही खरीदारी करने को कहा है।

गणगौर के अवसर पर
डीग कस्बे के घर घर गणगौर की पूजा अर्चना कि गई। दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने डीग जल महलों में लगने वाले सांयकालीन मेले  को निरस्त कर दिया है ।डीग थानाधिकारी गणपत लाल ने
कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति गणगौर विसर्जन के दौरान जल महल स्थित जलाशयों की ओर आया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को घर पर ही गणगौर माता का विसर्जन  साफ पानी में कराएं ।
उप जिला कलेक्टर सुमन देवी में डीग कस्बे समाजसेवी एवम् भामाशाहों से अपील की है कि वे मजदूर असहाय निर्धन गरीब परिवारों की सहायता की अपील पर समाजसेवी भामाशाह मोहन स्वरूप पाराशर सुबोध पाराशर एडवोकेट द्वारा  ₹51000 की राशि की खाद्य सामग्री प्रशासन को प्रदान की।

उप जिला कलेक्टर के अनुसार इस खाद्य सामग्री को गरीब ब निर्घन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जावेगा।
लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के दिशा पर
लुपिन फाउंडेशन द्वारा जरूरत मंदों को 100 पैकेट खाद्य सामग्री वितरण का निर्णय लिया है । इस दौरान ईओ नगरपालिका मनीष शर्मा आदि सहित लुपिन शाखा डीग के सदस्य मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments