जयपुर ग्रामीण पुलिस ने ढाबे पर दबिश देकर 18 किलो डोडा पोस्त किया जब्त

जयपुर ग्रामीण पुलिस में ऑपरेशन हाइवे चलाकर ढाबे पर दबिश देकर जब्त किया 18 किलो डोडा पोस्त ।
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस का ऑपरेशन हाइवे के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को चंदवाजी थाना इलाके में नेशनल हाइवे पर स्थित एक ढाबे की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी का खुलासा करते हुए 18 किलो डोडा पोस्त पकडा है,पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस टीम द्वारा धर पकड की कार्रवाई चल रही है।जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि काफी दिनों से चंदवाजी इलाके में नेशनल हाइवे पर स्थित ढाबों पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिल रही थी। जिस पर जमवारामगढ वत्ताधिकारी लाखन सिंह मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी चंदवाजी विक्रान्त शर्मा के नेत्त्व में एक पुलिस टीम का गठन कर नेशनल हाइवे के सभी ढाबों और होटलों पर काफि दिनों से सदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई।जिस पर सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित देवनारायण ढाबा लखेर में आने-जाने वाले ट्रकों व उसके आस-पास के लोगों को डोडा पोस्त चुरा सप्लाई किया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देवनारायण ढाबा दबिश दी तो वहां से करीब 18 किलों डोडा पोस्त बरामद किया गया।वहीं जांच में सामने आया कि इस मादक पदार्थ की तस्करी शातिर तस्कर अखलेख उर्फ सोनू (37) निवासी अमीरपुर जिला उत्तरप्रदेश द्वारा सामने आया। जो पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Post a Comment

0 Comments