जरूरतमंद लोग ही करे खाद्य सामग्री की मांग, झुठी मांग करने वालों पर हो सकती है कार्यवाही- जिला कलक्टर


जरूरतमंद लोग ही करे खाद्य सामग्री की मांग, झुठी मांग करने वालों पर हो सकती है कार्यवाही- जिला कलक्टर

झुंझुनू ( रमेश रामावत ) जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा है कि लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैक का वितरण करवा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ स्थानों पर यह सुनने में आया है कि लोग आवश्यकता ना होने के बावजूद नियंत्रण कक्षों में फोन करके राशन सामग्री की मांग कर रहे है। उन्होंने आमजन से कहा कि वे ऐसी झूठी मांग ना करें, केवल वास्तव में जरूरतमंद लोग ही खाद्य सामग्री की मांग रखे। उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि झूठी मांग करने वालों पर प्रशासन कानूनी कार्यवाही भी कर सकता है। जिला कलक्टर खान ने लॉक डाउन के प्रभावी होने के चलते सूखी भोजन सामग्री, तैयार भोजन, दूध और फल सब्जी प्रदान करने वाले सभी दानदाताओं, भामाशाहों एवं संगठनों से अपील कर कहा है कि सामग्री वितरण के उपरांत या जहां उनके द्वारा वितरण प्रस्तावित है उसकी सूचना शहरी क्षेत्र में एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ को तत्काल प्रभाव से देंवें। वे लोग अपने मोबाइल नंबर, संस्था का नाम, वितरण होने वाले क्षेत्र का नाम सहित अपनी सूचना आवश्यक रूप से संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करवा देवें। किसी भी प्रशासनिक मदद के लिए जिला एवं उपखंड प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। झुंझुनूं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । जिसके दूरभाष नम्बर 01592-232237, 232415, 235028, 235035 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इसका वितरण करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments