पिलानी विधायक ने 14 लाख की सहायता राशि विधायक कोष से दी कोरोना महामारी के चलते ।
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने विधानसभा क्षेत्र में अपने कोष से व्यय हेतु 14 लाख का दिया सहायता सहयोग । देश में कोरोना वायरस (covid-19)की विश्वव्यापी महामारी के चलते पिलानी विधानसभा विधायक जेपी चन्देलिया ने विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमन्दो के लिए खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए अपने विधायक कोष से व्यय हेतु जिला कलेक्टर झुन्झुनू को अभिशंषा प्रस्तुत कर, निम्न कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त की गई।
उपखण्ड अधिकारी चिडावा:-2.00लाख,
उपखण्ड अधिकारी सूरजगढ़:-1.00लाख,
विकासअधिकारी प0स0चिडावा:-2.00लाख,
विकास अधि0प0स0 सूरजगढ़:-2.00 लाख,
नगरपालिका चिडावा:-3.00लाख,
नगरपालिका पिलानी:-2.50लाख,
नगरपालिका विद्याविहार पिलानी:-1.50लाख
इस प्रकार जेपी चंदेलिया ने अपने विधायक कोष से कुल 14 लाख रुपये कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावितों/पीड़ितों की सहायतार्थ दिए जाने की जिला कलेक्टर को अभिशंषा प्रेषित कर विधानसभा की जनता को अविलम्ब उक्त राशि का उपयोग किये जाने हेतु लिखा गया है।
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने विधानसभा क्षेत्र में अपने कोष से व्यय हेतु 14 लाख का दिया सहायता सहयोग । देश में कोरोना वायरस (covid-19)की विश्वव्यापी महामारी के चलते पिलानी विधानसभा विधायक जेपी चन्देलिया ने विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमन्दो के लिए खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए अपने विधायक कोष से व्यय हेतु जिला कलेक्टर झुन्झुनू को अभिशंषा प्रस्तुत कर, निम्न कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त की गई।
उपखण्ड अधिकारी चिडावा:-2.00लाख,
उपखण्ड अधिकारी सूरजगढ़:-1.00लाख,
विकासअधिकारी प0स0चिडावा:-2.00लाख,
विकास अधि0प0स0 सूरजगढ़:-2.00 लाख,
नगरपालिका चिडावा:-3.00लाख,
नगरपालिका पिलानी:-2.50लाख,
नगरपालिका विद्याविहार पिलानी:-1.50लाख
इस प्रकार जेपी चंदेलिया ने अपने विधायक कोष से कुल 14 लाख रुपये कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावितों/पीड़ितों की सहायतार्थ दिए जाने की जिला कलेक्टर को अभिशंषा प्रेषित कर विधानसभा की जनता को अविलम्ब उक्त राशि का उपयोग किये जाने हेतु लिखा गया है।
0 Comments