दूकानदार वस्तुओं के तय मूल्य से अधिक वसूलते पाया तो होगी कार्यवाही- डीएसपी चिड़ावा


चिड़ावा डीएसपी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु शहर में पाँच किलोमीटर पैदल भ्रमण कर लिया जायजा ।

चिड़ावा- कोरोना वायरस COVID 19 के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के दौरान डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा मय थानाधिकारी चिड़ावा लक्ष्मीकांत सैनी थाना टीम के साथ पाँच किलोमीटर पैदल भ्रमण कर शहर का लिया जायजा । डीएसपी आर.पी.शर्मा ने बताया कि शहर में भ्रमण के दौरान खाद्य सामग्री विक्रेताओ से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा पीछे से आ रही खाद्य सामग्री की पूर्ति का जायेजा लिया । इस दौरान सब्जियाँ विक्रेता व खाद्य सामग्री विक्रेताओ को पाबंद किया गया कि शहर का कोई भी दूकानदार वस्तुओं का तय मूल्य से अधिक वसूलते पाया गया तो होगी क़ानूनी कार्यवाही । इसके अलावा मास्क, सेनिटीइज़र के इस्तेमाल की भी हिदायत दी गई । वही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानों के आगे सर्किल बनाये गए ताकि खरीददारी के वक्त कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके व उचित दूरी पर रह कर खाद्य सामग्री व सब्जिया खरीदी जा सके । सभी दुकानदारों से शर्मा में निवदेन किया कि कोरोना वायरस की इस लड़ाई में प्रशासन व सरकार की गाइडलाइंस में सहयोग करे । किसी भी प्रकार से बाधा ना डाले । साथ ही डीएसपी शर्मा ने आमजन से घर मे ही रहने की अपील की है, बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले ।

➡राजस्थान हेल्पलाइन नं. : 01412225624
➡केन्द्रीय हेल्पलाइन नं. : 01123978046




Post a Comment

0 Comments