अवैध शराब 182 पेटियों के साथ 3 आरोपियों को दो गाड़ियों सहित कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटा शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशक में चलाये जा रहे अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी व रोकथाम अभियान के तहत कोटा शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनन्तपुरा थाना पुलिस ने 3 शराब तशकरो को दो लग्जरी गाडियो के साथ किया गिरफ्तार ।
कोटा एसपी गौरव यादव ने बताया की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली क़ी भामाशाह मंडी के सामने 2 की गाड़ियों में अवैध शराब की पेटियां रखकर बेचने हेतु कहीं जा रहे हैं । मुखबिर सूचना पर थाना अनन्तपुरा पुलिस द्वारा मौके पर दबीश दी गई तो तीन व्यक्ति भामाशाह मंडी में देसी शराब की दुकान के पीछे Swift कार एवं Maruti suzuki कार में शराब की पेटियां रखते हुए नजर आए, जिनको टीम द्वारा दबिश देकर चेक किया तो उक्त तीनों व्यक्ति शराब ठेकेदार ग़ालिब बेग, बबलू व देवलिया उर्फ देवीलाल के कब्जे से अवैध देशी शराब की 182 पेटी (8736 पव्वे) बरामद किए गये । अवैध शराब के परीवहन करने हेतु उपयोग में ली गई दो कारे Swift Bdi RJ20-CE3941 व Maruti Suzuki RJ20- CE6315 कार को जप्त किया तथा तीनो मुलजिम ग़ालिब, बबलू व देवलिया उर्फ देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया । थाना हाजा में 19/54 एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया । अनुसंधान में मुलजिम ग़ालिब बेग ने बताया कि मेरा देशी का ठेका है उक्त ठेके की अंतिम दिनांक 31/03/2020 है उसके बाद मेरा कोई शराब का ठेका नही है चुकी अब राज्य सरकार द्वारा बन्द घोषित होने के कारण मैने बहुत सारे बचे हुए माल को ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से बेचने के लिए उक्त शराब को अन्य जगह भेजने हुतु मैरे शराब ठेके के पीछे रखवा दिया था । आज उक्त शराब को कोटा से बाहर भेज रहा था । बतादे की आरोपी ग़ालिब बेग पहले से भी शराब के मुकदमे में वांछित था । तीनो मूलजीम को न्यायलय में पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायलय ने सेंट्रल जेल भेज दिया गया है ।


Post a Comment

0 Comments