बंद मकान में सट्टे की खाईवाली करते हुए 19 हज़ार नगद 25 मोबाईल , 19 कलकुलेटर एवं लाखो रुपयों के सट्टे की खाईवाली रिकॉर्ड के साथ 3 को किया गिरफ्तार ।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक IPS गौरव यादव ने बताया कि अवैध जुआ सट्टा की रोकथाम में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व वर्तधिकारि अधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में थाना दादाबाड़ी थानाधिकारी द्वारा टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर मुलजिम के निवास स्थान के पास पहुंचकर छुपाओ हासिल करते हुए निगरानी रखकर नियमानुसार सर्च वारंट प्राप्त कर बंद मकान में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली कर बेईमानी से पैसा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते हुए मुलजिम शकील खान पुत्र कल्लू का जाति मुसलमान आयु 57 वर्ष निवासी वक्फ नगर कच्ची बस्ती कोटा शहर, मोहम्मद शफी पुत्र कल्लू का जाति मुसलमान उम्र 42 वर्ष निवासी कोटा शहर और मुस्ताक हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन जाति मुसलमान उम्र 55 वर्ष को किया गिरफ्तार । उपरोक्त आरोपियों से 19000 ₹ नगद 25 मोबाइल 19 केलकुलेटर बरामद किए एवं लाखों रुपए की सट्टे की खाई वाली का रिकॉर्ड मिला । आरोपियों ने कुल हिसाब 3974000 रुपये का होना कबूल किया । तीन मुजरिमों को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया उपरोक्त प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी किशोरपुरा द्वारा किया जा रहा है ।
0 Comments