Yes Bank में जमा लोगों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित, किसी को कोई नुकसान नहीं होगा-वित्त मंत्री

Yes Bank में जमा लोगों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित, किसी को कोई नुकसान नहीं होगा-वित्त मंत्री
नई दिल्ली- यस बैंक संकट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कि सभी ग्राहकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी को भी कोई नुकसान नहीं होगा.मैं लगातार, RBI गवर्नर के साथ बातचीत कर रही हूं.बैंक ग्राहकों को बिल्कुल घबराना नहीं चाहिए.इससे पहले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि हमने 30 दिनों के लिए यह लिमिट लगाई है. जल्द ही आरबीआई यस बैंक को संकट से निकालने के लिए तेजी से कार्रवाई करेगा. आरबीआई गवर्नर ने कहा, आपको बैंक को समय देना होगा, प्रबंधन द्वारा उठाए जाने वाले जरूरी कदम को उठाने की कोशिश करनी होगी और उन्होंने कोशिश की. जब हमने पाया कि यह कोशिश काम नहीं कर रहा तो आरबीआई ने हस्तक्षेप किया.
विशेष परिस्थितियों में ज्यादा रकम निकालने का ऑप्शन- वित्त मंत्री ने कहा कि अगर किसी को एमरजेंसी है तो वो नियमों के तहत ज्यादा रकम भी निकाल सकते है. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक, कुछ विशेष परिस्थितियों में अकाउंटहोल्डर्स अपने खाते से 50,000 रुपये से अधिक रकम विड्रॉ कर सकते हैं. *आइए जानते हैं कि किन परिस्थितियों में 50 हजार रुपये से अधिक की निकासी की जा सकती है ।
अगर जमाकर्ता या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी व्यक्ति के लिए मेडिकल खर्च करना हो. जमाकर्ता या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी व्यक्ति के भारत या भारत के बाहर एजुकेशन पर खर्च करना हो.जमाकर्ता या उसके बच्चे या वास्तविक रूप से उस पर ​आश्रित किसी अन्य व्यक्ति की शादी या अन्य समारोह के उपलक्ष्य में 50 हजार रुपये से अधिक की निकासी की जा सकती है.

Post a Comment

0 Comments