कोरोना राहत के लिए ई-मित्र संघ ने 101 खाद्य सामग्री के किट आमेट विकास अधिकारी को किये सुपूर्द

कोरोना राहत के लिए ई-मित्र संघ ने 101 खाद्य सामग्री के किट आमेट विकास अधिकारी को किये सुपूर्द

आमेट,महेन्द्र वैष्णव : लॉक डाउन के चलतें कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर तहसील के ई-मित्र संघ ने
पंचायत समिति के बीडीओ राकेश पुरोहित को 101 खाद्य सामग्री के किट बनाकर सुपूर्द किए । ई-मित्र संघ के अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने बताया की

कोरोना बीमारी में लगाए गए लॉक डाउन के बाद बेसहारा  गरीब लोगों के लिए खाद्य सामग्री के किट समस्त ईमित्र संचालको के सहयोग से बनाकर बीडीओ को भेट किये ।किट में आटा 5 किलो, चावल,1 किलो दाल 1 किलो, नमक 1 किलो ,तेल आधा किलो, मिर्ची 100 ग्राम हल्दी 100 ग्राम आदि खाद्य सामग्री के किट में उपलब्ध है।इस अवसर पर अंबालाल, कमलेश सेन,

नारायण लाल साहू,संपत प्रजापत,घिसालाल गुर्जर, रविंद्र सिंह,प्रभु लाल गुर्जर, राकेश शर्मा,विक्रम सिंह चौहान,तेजू सेन,कमलेश रेगर,भरत सिंह राव,विक्रम सिंह ढेलाना,बद्रीलाल, कालूराम,निर्मल सोनी,प्रेम कुमावत,जगदीश जाट,भीमराज सिंह,शंकर सिंह,मनोज बुनकर,हिम्मत सालवी,ललित रेगर,अशोक सालवी,किशन लाल जाट,रघुवीर सिंह,महेंद्र प्रजापत,सूर्या सोलंकी,संभू सिंह चौहान व ई मित्र संघ के अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments