लॉक डाउन में कर्फ्यू की पालना नही करने पर 12 लोगो को गिरफ्तार किया तथा 12 वाहनो को नवलगढ़ पुलिस ने किया जप्त ।
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) जिले की नवलगढ़ पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन करने वाले 12 लोगो को किया गिरफ्तार । नवलगढ़ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आज शहर में गस्त एवं नाकाबंदी के दौरान 12 लोगो को लॉक डाउन के दौरान लगे कर्फ्यू का उलंघन करने पर 151 एक्ट में किया गिरफ्तार तथा इसी क्रम में वाहनो को अकारण ही घूमते हुए तथा बिना कागजात के पाये जाने पर 12 वाहनों को किया जप्त । तथा एमवी एक्ट दो वाहनो का 2700 रुपयों का चालान किया गया । बतादे की थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ व थाना टीम द्वारा लॉक डाउन के दौरान की जा रही कार्यवाही ना सिर्फ काबिलेतारीफ है बल्कि प्रेरणास्रोत भी है ।
Don't miss any important news about India and World
LIke and Share
https://www.facebook.com/pages/Ajeybharat/436212523123198
https://twitter.com/ajeybharatnews
https://www.youtube.com/channel/UCkIIj6QS45EJ
https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
https://www.ajeybharat.com
0 Comments