झुंझुनू कॉचिंग एसोसिएशन ने सी.एम. फंड के लीये 2 लाख 51 हजार रूपये की राशि का चैक जिला कलक्टर को किया भेट ।
झुंझुनू ( रमेश रामावत ) कोविड 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जहां सम्पूर्ण प्रदेश अपना यथा संभव सहयोग कर रहा है। वहीं वीर और सेठ साहूकारों की धरती कहे जाने वाली झुंझुनू की धरती से भी भामाशाह पीछे नहीं है। मंगलवार को झुंझुनू कॉचिंग एसोसिएशन की ओर से 2 लाख 51 हजार रूपये की राशि का चैक सी.एम. फण्ड के लीये जिला कलक्टर उमर दीन खान को भेट किया गया। यह चैक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलक्टर को उनके चैम्बर में सौपा। प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश सारण, शुभकरण लाम्बा, बहादुरमल शर्मा, संत कुमार पायल, अमित भास्कर शामिल रहे। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीस खान भी उपस्थित रहे।
0 Comments