सीकर क्षेत्र में सज्जनपुरा के नौ सज्जन कोरोना योद्धा बनकर कर रहे है देश की सेवा, सज्जनपुरा का धायल परिवार लड़ रहा है कोरोना महामारी से
प्रदीप सैनी, सवांदाता ।
सीकर/ दांतारामगढ़ के निकटवर्ती ग्राम सज्जनपुरा के मदन लाल धायल का पूरा परिवार वैश्विक महामारी कोरोना से दिन-रात जंग लड रहा हैं। मदनलाल स्वयं सीएचसी पलसाना में मेलनर्स है व इनका पुत्र राजकुमार धायल मानेसर हरियाणा के ईएसआईसी हॉस्पिटल में नर्सिग अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा हैं। धायल का भाई कैलाश धायल ईएसआईसी हाॅस्पिटल अंधेरी मुंबई में व भतीजा महेश कुमार धूलिया महाराष्ट्र के नर्सिग काॅलेज में व्याख्याता एवं दूसरा भतीजा मनजीत धायल सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में नर्सिग अधिकारी व मनजीत की पत्नी सोनू धायल जेकेलोन अस्पताल जयपुर में नर्सिग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। धायल की भतीजी सुमन धायल ईएसआईसी हाॅस्पिटल जयपुर में नर्सिग अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा हरफूल धायल राजस्थान पुलिस जयपुर में व शिवपाल धायल बतौर वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाज्यावास में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जगदीश धायल ने बताया कि कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए हमारा पूरा परिवार देश सेवा में लगा हुआ हैं। हमें गर्व महसूस होता है कि कोरोना जैसी महामारी में हमारा पूरा परिवार दिन रात स्वास्थ्य विभाग व राजस्थान पुलिस व शिक्षा विभाग में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा हैं। हमें विश्वास है कि हम जल्दी ही इस महामारी से जंग जीत जायेंगे। ड्यूटी के दौरान इन दिनों कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। धायल परिवार इस महामारी में अपना कर्तव्य निभा रहा हैं। परिवार के सदस्यों से मिले दो महीने हो गए बस आपस में विडियों काॅलिंग पर ही बातचीत करते हैं। एक दिन कोरोना हारेगा जीतेगे हम। बंद के दौरान घर पर रहे व सरकार के आदेशों का पालन करे।
0 Comments