कोरोना महामारी के चलते समाजसेवी दिलीप राव ने 300 खाद्यान्न किट दिये

समाजसेवी राव ने 300 खाद्यान्न किट दिये

राजसमन्द :आमेट :महेन्द्र वैष्णव : कोरोना आपदा व लोकडाउन के समय आईडाणा निवासी समाजसेवी भामाशाह दिलीप सिंह राव किसान कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा उपखंड कार्यालय आमेट में  एसडीओ संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह लखावत व विकास अधिकारी राकेश कुमार पुरोहित को 4 पंचायतों बिकावास ,आईडाणा ,सेलागुडा व खाखरमाला मे निशुल्क खाद्य सामग्री किट तैयार कर प्रशासन को 300 किट उपलब्ध करवाए गए ।

प्रशासन द्वारा  इनको  वितरण करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता गायड सिंह राठौड़,  डीसीसी मेम्बर कान्जीकाखेडा को जिम्मेदारी दी सौंपी है जिसमें अनाथ ,गरीब, दिव्यांग, विधवा व श्रमिकों को वितरण किया जाएगा   l दिलीप सिंह राव ने इस अवसर पर कहा आगे आवश्यकता पडने पर और किट कि व्यवस्था कि जायेगी l

Post a Comment

0 Comments