चिड़ावा बीसीएमओ डॉ संत कुमार एवं डॉ रिचा ने शादी की वर्षगाठ पर सीएम फण्ड में 5100 का दिया सहयोग


चिड़ावा बीसीएमओ डॉक्टर संत कुमार एवं डॉ रिचा जांगिड़ ने शादी की वर्षगाठ पर सीएम फंड में दिया योगदान ।
( रमेश रामावत ) झुंझुनूं जिले के चिड़ावा बीसीएमओ बीसीएमओ डॉक्टर संत कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ रिचा जांगिड़ ने शादी की 8 वी वर्षगाठ पर सीएम फण्ड में 5100 रुपये की सहयोग राशि की भेंट । उपरोक्त सहयोग राशि का चैक डॉ. बीसीएमओ के पिता महावीर प्रसाद जांगिड़ ने सीएम फंड हेतु चिड़ावा एसडीएम जे पी गोड़ व चिड़ावा तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा को सौपा गया । बीसीएमओ संत कुमार जांगिड़ ने बताया कि देश प्रदेश में चल रही कोविड 19 महामारी के मध्यनजर इस बार हमने शादी की वर्ष गांठ पर किसी भी तरह का उत्सव नही मनाने का फैसला लिया है । बतादे की बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़ दो महीनों से क्षेत्र में कोरोना महामारी रोकथाम में कर्मवीर यौद्धा की भूमिका बखूबी निभा रहे है ।फिर चाहे क्वेरेंटाइन सेन्टर में कोराना महामारी के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने हो, फिल्ड में जाकर संदिग्ध मरीजों को समझा कर सैंपल हेतु तेयार करना हो या खण्ड कार्यालय का मैनेजमेंट हो तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पालना हो या मीटिंग एवं वीसी हो प्रत्येक कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है बीसीएमओ संतकुमार जांगिड । उनकी इस पहल से आम जनता में भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता करने का संदेश जाएगा।

Post a Comment

0 Comments