राजसमंद :आमेट: महेन्द्र वैष्णव :
नगरपालिका चेयरमेन कैलाश मेवाड़ा की पहल पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पालिका के दरवाजे पर एक सेनेटाइजर चैम्बर बनवाया गया है। इस चेम्बर मे सेनेटाईजर का फव्वारा लगा हुआ है और चारों तरफ से बंद किया गया है। जिसके संबध मे पालिका द्वारा एसडीएम कार्यालय व चिकित्सालय परिसर में भी चेम्बर लगाए गए।
इस सम्बंध में आदेश जारी किये गये है कि चेम्बर में आने वाले प्रत्येक अधिकारी,कर्मचारी और परिवादी व चिकित्सालय में मरीज को एक बार पांच सैकेण्ड तक सैनेटाईज किया जाता है। उसके बाद ही परिसर मे प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा सभागार मे बैठकों के कारण उस कक्ष को भी प्रतिदिन सेनेटाईजर का छिडकाव किया जा रहा है।
एसडीएम, तहसीलदार पालिका अध्यक्ष खुद भी इस फाउन्टेन मे होकर अपने कक्ष मे प्रवेश करते है और सभी कर्मचारीयों को भी इस आदेश की पालना के लिये पाबंध किया गया है।
नगरपालिका चेयरमेन कैलाश मेवाड़ा की पहल पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पालिका के दरवाजे पर एक सेनेटाइजर चैम्बर बनवाया गया है। इस चेम्बर मे सेनेटाईजर का फव्वारा लगा हुआ है और चारों तरफ से बंद किया गया है। जिसके संबध मे पालिका द्वारा एसडीएम कार्यालय व चिकित्सालय परिसर में भी चेम्बर लगाए गए।
इस सम्बंध में आदेश जारी किये गये है कि चेम्बर में आने वाले प्रत्येक अधिकारी,कर्मचारी और परिवादी व चिकित्सालय में मरीज को एक बार पांच सैकेण्ड तक सैनेटाईज किया जाता है। उसके बाद ही परिसर मे प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा सभागार मे बैठकों के कारण उस कक्ष को भी प्रतिदिन सेनेटाईजर का छिडकाव किया जा रहा है।
एसडीएम, तहसीलदार पालिका अध्यक्ष खुद भी इस फाउन्टेन मे होकर अपने कक्ष मे प्रवेश करते है और सभी कर्मचारीयों को भी इस आदेश की पालना के लिये पाबंध किया गया है।
0 Comments