पुलिस थाना सूरजगढ़ में 30 युवाओं ने पुलिस मित्र बनकर कोरोना रोकथाम में सहयोग करने की ली शपथ


डीवाईएसपी आर.पी शर्मा से प्रेरित होकर युवा आये आगे
सूरजगढ़ पुलिस थाना में भावठड़ी के 30 युवाओं ने पुलिस मित्र बनकर कोरोना की रोकथाम में सहयोग करने की ली शपथ ।
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) राजस्थान पुलिस द्वारा आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय पैदा करने के लीये आमजन के सहयोग देने के लीये पुलिस मित्र योजना शुरू की हुई हैं । इसी अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा अधिकाधिक पुलिस मित्र बनाकर उनसे लोग डाउन की पालना करवाने हेतु । सहयोग लेने के लिए झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दो दिन पहले चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा के द्वारा गश्त के दौरान बावड़ी गांव के युवकों द्वारा पुलिस मित्र योजना में जुड़कर पुलिस का सहयोग करने की इच्छा प्रकट की गई थी । जिस पर बुधवार को सूरजगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक की उपस्थिति में बावड़ी गांव के 30 युवाओं द्वारा पुलिस मित्र योजना मैं अपना पंजीयन करवाया गया तथा करोना जैसी इस कठिन परिस्थितियों में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने की शपथ दिलाई गई । थानाधिकारी सूरजगढ़ द्वारा लॉक डाउन की पालना करवाने हेतु पुलिस मित्रों को नियमों से अवगत कराया गया व संयमित रहकर अच्छा व्यवहार कर आमजन को लॉक डाउन की पालना करवाने हेतु प्रेरित किया गया तथा अनुशासन में रहकर पुलिस का सहयोग करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर सभी पुलिस मित्रों को बावठड़ी निवासी धर्मबीर द्वारा मास्क, टोपी एवं टीशर्ट्स भेट की गई ।

Post a Comment

0 Comments