झुंझुनूं शहर में तम्बाकू एवं गुटखा बेचने वाले दुकानदारों पर की गई कार्यवाही

गुटखा एवं तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारों पर की गई कार्यवाही

झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) झुंझुनूं स्वास्थ्य विभाग टीम ने दूसरे दिन भी तम्बाकू उत्पाद के 700 पाउच जब्त कर नष्ट कराये, एक दुकान से सैम्पल लिया कोटपा एक्ट में चालान भी काटा । झुंझुनू स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को दूसरे दिन भी झुंझुनूं शहर में दर्जनो दुकानों पर तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वाली दुकानो पर छापेमारी की कार्यवाही की गई । सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विभाग की टीम को भेजकर यह कार्यवाही शहर में सब्जी मंडी स्थित एक दुकान पर करवायी गई जिसमें तम्बाकू सम्भावित 700 से अधिक पाउच व एक्सपायरी सामान जब्त कर जलाकर नष्ट कराये। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत घी का सैम्पल लेकर जयपुर प्रयोगशाला में भिजवाया। इसके साथ ही इसी दुकान का कोटपा एक्ट में 200 रुपये का चालान काटा गया। सीएमएचओ ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को भी करीबन डेढ़ दर्जन दुकानों पर कार्यवाही कर 500 पाउच गुटखे के जलाकर नष्ट करवाये थे । आगे भी टीम लगातार कार्यवाही जारी रखेगी । इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश चौधरी, तम्बाकू नियंत्रण सेल की डॉ ऋतु शेखावत, प्रमोद व सहायक कर्मचारी मदन लाल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments