कोरोना वोरियस का किया सम्मान
राजसमन्द:आमेट :महेन्द्र वैष्णव:
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 17 मे पार्षद राजेन्द्र जैन,समाजसेवी शोभालाल आच्छा, राकेश हिरण, प्रकाश बांटिया, गोविंद मालू व प्रकाश मालू सहित वार्ड की महिलाओं तथा बालिकाओ ने कोरोना वॉरियर्स रघुवीर सिंह चुण्डावत व मॉनिटरिंग अधिकारी देवीलाल खटीक का इकलाई, तिलक व पुष्पों द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया।
शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया नोडल अधिकारी प्रहलाद चन्द्र शर्मा के निर्देशन में नगर के सभी वार्ड में शिक्षक निगरानी दलों में कोरोना वोरियस के रूप में कोरोना महामारी के इस दौर मे लोगो को जागरूक कर कोरोना से बचने के लिए लोकडाउन का पालन करने, सामाजिक दूरी रखने व सुरक्षा उपाय बताये जा रहे हैं एवं बाहरी क्षेत्र से आने वाले प्रवासियों को विभिन्न सेंटर पर क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
राजसमन्द:आमेट :महेन्द्र वैष्णव:
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 17 मे पार्षद राजेन्द्र जैन,समाजसेवी शोभालाल आच्छा, राकेश हिरण, प्रकाश बांटिया, गोविंद मालू व प्रकाश मालू सहित वार्ड की महिलाओं तथा बालिकाओ ने कोरोना वॉरियर्स रघुवीर सिंह चुण्डावत व मॉनिटरिंग अधिकारी देवीलाल खटीक का इकलाई, तिलक व पुष्पों द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया।
शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया नोडल अधिकारी प्रहलाद चन्द्र शर्मा के निर्देशन में नगर के सभी वार्ड में शिक्षक निगरानी दलों में कोरोना वोरियस के रूप में कोरोना महामारी के इस दौर मे लोगो को जागरूक कर कोरोना से बचने के लिए लोकडाउन का पालन करने, सामाजिक दूरी रखने व सुरक्षा उपाय बताये जा रहे हैं एवं बाहरी क्षेत्र से आने वाले प्रवासियों को विभिन्न सेंटर पर क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
Don't miss any important news about India and World
LIke and Share
0 Comments