डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी झुंझुनूं ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

सोसायटी सचिव एम.डी. चोपदार बोले कोरोना यौद्धाओं का सम्मान करना हम सब की जिम्मेदारी

 झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) जिला मुख्यालय के इन्दिरा नगर स्थित चोपदार हाऊस में मंगलवार को डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के सचिव एम.डी. चोपदार के जन्म दिवस को कोरोना यौद्धाओं के साथ मिलकर शोसल डिस्टेसिंग का मैसेज देते हुए सोसायटी सचिव ने मनाया जन्मदिवस । साथ ही कोरोना यौद्धाओं (कोरोना वॉरियर्स) बीडीके मनोरोग चिकित्सक डॉ. कपूर थालौर, ऐम्बुलेंस चालक नवरंग, पुलिसकर्मी में हैंड कांस्टेबल रूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल आनंद मान, सफाईकर्मी संतोष देवी, गोपाल, नमीत कुमार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना, आशा सहयोगिनी इन्द्रकौर, अखबार वितरक दिलीप यादव का टीम सोसायटी के सचिव एम.डी. चोपदार, सदस्य अली हसन परवेज (बाबू भाई), साजिद दीवान चोपदार, मनवर दीवान चोपदार, पाषर्द आजम भाटी, पार्षद यूनूस रहमानी, सलीम गहलोत, ईमरान राईन मंड्रेलिया, ईदरीश रहमानी, तनवीर चौधरी, यूनूस रंगरेज, जावेद राईन, ईमरान कुरैशी, एडवोकेट ईरशाद फारूकी सहित एमडी प्यारे ने कौरोना यौद्धाओं को शॉल पहनाकर सम्मानित किया ।
चोपदार ने बताया वैश्विक माहमारी कोविड-19 से झुंझुनूं जल्द ही जंग जितेगा । कोरोन मुक्त करने में इन यौद्धाओं का विशेष योगदान हैं जिले में कोरोना डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी सहित अनेक प्रकार से प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वायरस के चलते विभिन्न प्रकार से सेवा दे रहे है। उन्होंने बताया कि सोसायटी ने इन सभी कर्मचारियों को सम्मान किया ताकि आमजन में इन कर्मचारियों के प्रति ओर अधिक मान-सम्मान पैदा हो सकें। चोपदार ने बताया कि सोसायटी द्वारा शहर में लगातार खाद्य सामग्री के किट वितरित किये जा रहे हैं तथा जरूरतमंद, अभावग्रस्त परिवार, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों तक किट पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है।

Post a Comment

0 Comments