पुलिसकर्मियों एवं पुलिस मित्रो से बात कर लिया जायजा ।
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया झुंझुनूं जिले का दौरा । पुलिसकर्मियों व पुलिस मित्रो से बात कर लिया जायेजा
झुंझुनू ( रमेश रामावत ) राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र सिंह यादव आज झुंझुनूं आये ।
दौरे पर महानिर्देशक यादव के साथ आई जी जयपुर रेंज एस सेंगथिर भी थे साथ । महानिदेशक जिले में झुंझुनूं एवं नवलगढ क्षेत्र का किया दौरा। डीजीपी भूपेंद्रसिंह ने झुंझुनूं शहर में बाकरा रोड, गुढ़ा मोड़, पर देखी कानून व्यवस्था, उन्होंने नवलगढ में शेखावटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। उसके बाद नवलगढ के वार्ड 30 का निरक्षण किया और इस दौरान डयूटी में लगे पुलिसकर्मी सिपाही राजेश से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद चुना चौक में पुलिस मित्र प्रकाश गुर्जर से भी बातचीत की तथा इस दौरान ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों से बात कर उनकी हौसला अफजाई की गई । पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिले की पुलिस टीम अच्छा काम कर रही है, लोग भी अच्छा सहयोग कर रहे है । साथ ही यह भी कहाँ की जहा पर पुलिस को सख्ती करने की जरुरत पड़ेगी वहा पर पुलिस द्वारा सख्ती भी की जाएगी। इस दौरान आई जी जयपुर रेंज एस सेंगथिर, एसपी जगदीश शर्मा, डिप्टी रामचंद्र मुंड, सीआई महावीर सिंह राठौड़ आदि भी दौरे के दौरान मौजूद रहे ।
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया झुंझुनूं जिले का दौरा । पुलिसकर्मियों व पुलिस मित्रो से बात कर लिया जायेजा
झुंझुनू ( रमेश रामावत ) राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र सिंह यादव आज झुंझुनूं आये ।
दौरे पर महानिर्देशक यादव के साथ आई जी जयपुर रेंज एस सेंगथिर भी थे साथ । महानिदेशक जिले में झुंझुनूं एवं नवलगढ क्षेत्र का किया दौरा। डीजीपी भूपेंद्रसिंह ने झुंझुनूं शहर में बाकरा रोड, गुढ़ा मोड़, पर देखी कानून व्यवस्था, उन्होंने नवलगढ में शेखावटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। उसके बाद नवलगढ के वार्ड 30 का निरक्षण किया और इस दौरान डयूटी में लगे पुलिसकर्मी सिपाही राजेश से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद चुना चौक में पुलिस मित्र प्रकाश गुर्जर से भी बातचीत की तथा इस दौरान ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों से बात कर उनकी हौसला अफजाई की गई । पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिले की पुलिस टीम अच्छा काम कर रही है, लोग भी अच्छा सहयोग कर रहे है । साथ ही यह भी कहाँ की जहा पर पुलिस को सख्ती करने की जरुरत पड़ेगी वहा पर पुलिस द्वारा सख्ती भी की जाएगी। इस दौरान आई जी जयपुर रेंज एस सेंगथिर, एसपी जगदीश शर्मा, डिप्टी रामचंद्र मुंड, सीआई महावीर सिंह राठौड़ आदि भी दौरे के दौरान मौजूद रहे ।
0 Comments