महेंद्रगढ़ । श्री बालाजी जनसेवक मण्डल की ओर से मोदाश्रम के पास स्थित झुग्गी झोपड़ीयों के रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए सूखे राशन सामग्री की किट वितरित की गई ।
मण्डल में प्रधान प्रवीण कुमार दीवान ने बताया कि उनके मण्डल आज मोदाश्रम के पास स्थित झुग्गियों में रहने वाले गरीबो को सूखे राशन की 60 किट वितरित की गई । उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में कोई भी गरीब व असहाय भूखा न सोये । उनकी संस्था जबतक लोकडाउन समाप्त नही हो जाता तबतक उनकी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी ओर इसी तरह लोगो तक निरंतर राशन किट वितरित की जाती रहेगी।
आज सांय एसडीएम विश्राम कुमार मीणा द्वारा श्री बालाजी जनसेवक मंडल द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण करने रामलीला परिषद स्थित उनके कार्यालय पहुँचे । एसडीएम ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवी लोगों को इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए ताकि मुसीबत की इस घड़ी में जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जा सके। उन्होंने मंडल के सदस्यों को मास्क व सेनेटाइजर देते हुए कहा कि वे सभी राशन वितरण व पैकिंग करते समय साफ सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें । एसडीएम विश्राम कुमार मीणा ने मण्डल के प्रधान प्रवीण कुमार दिवान को उनके कार्य की सराहना करते हुए एक धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर सुरेश कुमार खोरीवाल, पवन कुमार खोरीवाल , महेश गुप्ता, जसमेर चौधरी व गोविंद चावला आदि भी उपस्थित थे
0 Comments