अमर जिंदल ने बताई लॉक डाउन में आर डब्लू ए की उपलब्धि

अमर जिंदल ने बताया लॉक डाउन में आर डब्लू ए की उपलब्धि।
सलेरवा के सदस्यों के साथ मैं स्वयं कर रहा देखरेख और गतिविधियों पर नियंत्रण --- अमर जिंदल, वरिष्ठ उप प्रधान।

लॉक डाउन के दौरान जहाँ सारे सामाजिक संगठन बढ़ चढ़कर समाज सेवा में भाग ले रहे हैं वहीं स्लेरवा के वरिष्ठ उप प्रधान श्री अमर जिंदल अपनी उम्र और साथी नौजवानों को पीछे छोड़ते हुए समाज सेवा में डटकर लगे हुए हैं। ड्राइवर को साथ लेकर सोसाइटी में घूमते रहते हैं और जहां कहीं भी भीड़ देखते हैं उन्हें टोकते हैं और उन्हें घर मे रहने को कहते हैं। पुलिस पी सी आर के साथ सामंजस्य बिठाकर लोगों को समझाते हैं।

सेनिटीजेसन के लिए रिगोस कार्यालय और सरकारी दफ्तर में  बात करके अपने साथी पदाधिकारियों का सहयोग करते हैं और जहां भी जरूरत हो वहाँ छिड़काव करवाते हैं।
पिछले दिनों भी गुरुग्राम के क्षेत्र के सामाजिक संगठनो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रिगोस गार्ड्स की पुलिस ट्रेनिंग करवाने में मदद करी ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी करवाई जा सके।

कई एन जी ओ को आर्थिक सहायता भी दे रहे हैं।
ध्यान रहे कि पिछले दिनों ही उनकी धर्मपत्नी का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था लेकिन इसके बावजूद उनके जज्बे में कोई कमी नही आई। उनका कहना है कि वे अपने आर डब्ल्यू ए में भी सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और सबसे वरिष्ठ होने के नाते सबको सही गलत बताते रहते हैं और बांकी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। उन्होंने कहा है कि जो भी लोग क्षेत्र में बढ़िया कार्य कर रहे हैं उनका बतौर सामाजिक व्यक्ति आभार है और वे सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों की सराहना करते हैं और उनके साथ सहयोग करने को तैयार हैं।

उन्होंने सुशान्त लोक एक्सटेंशन आर डब्ल्यू ए के बाँकी पदाधिकारियों का भी अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद किया है।

Post a Comment

0 Comments