रिटायर्ड आर्मी सैनिको व NCC कैडेट्स के साथ पिलानी कस्बे में थाना पुलिस ने किया प्लैग मार्च

डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में पिलानी कस्बे में निकाला फ्लेग मार्च ।
                   
रिटायर्ड फौजी भाईयों एवं NCC कैडेट्स के साथ पिलानी कस्बे में थाना पुलिस ने किया प्लैग मार्च
झुंझुनूं जिले पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में पिलानी कस्बे में पिलानी पुलिस प्रशासन की ओर से अब रिटायर्ड आर्मी मैन एवं NCC कैडेट्स की सहायता ली जा रही है। कोविड 19 के प्रति जागरूकता एवं लोगों को घरों में रहने की अपील को लेकर प्लैग मार्च निकाला गया। इस प्लैग मार्च में पुलिस कर्मियों के अलावा रिटायर्ड आर्मी मैन भी साथ मौजूद रहे। बतादे कि चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एवं पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में पिलानी कस्बे में रिटायर्ड आर्मी सैनिको व NCC कैडेट्स के साथ प्लैग मार्च निकाला गया। आपको बता दे कि पिलानी पुलिस प्रशासन ने प्लैग मार्च के जरिये पिलानी कस्बे को कोविड 19 के प्रति जागरूक किया गया तथा लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार एवं चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन एवं पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की सख्त निगरानी में पिलानी में काफी सख्ती से लॉक डाउन की पालना करवाई जा रही है। इसके लिए पुलिस ने ना केवल पुलिस कर्मियों की तैनाती कर रखी है साथ ही आधुनिक तरीके से भी कोविड 19 की लड़ाई को पिलानी पुलिस लड़ रही है। पिलानी थानाधिकारी मदन लाल कड़वासरा ने बताया कि दो ड्रोन कैमरो की सहायता से पूरे पिलानी कस्बे पर नजर बनाए रखे हुए है। आठ किलोमीटर की रेंज को दोनों कैमरे नजर रखे हुए है। कमरो के साथ पुलिस सायरन भी लगा हुआ है। जहां भी भीड़ जाम होती है वहां पर सायरन के जरिये लोगों को घरों में जाने का संदेश दिया जाता है। साथ ही दोनों कैमरे नाइटविजन के है तो रात को इन कैमरो से नजर रखी जा रही है। बतादे की पिलानी कस्बे में अभी तक संभवतया एक भी मामला कोरोना पॉजिटिव मरीज का नहीं आया है। इसे पिलानी प्रशासन की एक बड़ी उपलब्धी ही मानी जायेगी । साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि लोगों का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है । पिलानी कस्बे के हर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है और हरियाणा बोर्डर नजदीक होने के कारण बोर्डर पर भी नजर बनाए रखे हुए है ताकि हरियाणा की तरफ से भी कोई पिलानी कस्बे में प्रवेश ना कर सके ।

Post a Comment

0 Comments