अजय कुमार विद्यार्थी: डीग / भरतपुर :
जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने सर्किल के डीग , खौह , कैथवाड़ा कस्बा सहित मेवात क्षेत्र के नगर सीकरी आदि इलाकों का दौरा किया ।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मेवात क्षैत्र मे लोगो से अपील की । वे सरकार द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का पालन करें ।
उन्होंने मेव समुदाय से कहा कि शब्बे - ऐ बरात के दौरान घरो मे रहकर दुआ करे । उन्होंने कहा अल्लाह की जो कृपा रहमत घर पर ही बरसेगी।
और बाहर निकलते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाए रखें ।
डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने लॉक डाउन के दौरान मेवात क्षेत्र के गाव खौह ,कमरूका ,घड़ी मेवात ,ग़दरवास , सहित अन्य गॉव का अधीनस्थ अधिकारियों के साथ दौरा किया । और डीग कार्य पालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका सहित अन्यअधिकारियों को क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखने को कहा।
उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कहा की विभिन्न धर्मो त्यौहारो और जयंती शब्ब-ऐ - बरात ,गुड फ्राइडे , ज्योति फूले राव जयंती ,वैशाखी , अंबेडकर जयंतीके अवसर पर धार्मिक सभाओं जुलूस व झांकियों के निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा ।
उप जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त निदेशो को कड़ाई से पालन कराये जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये है।
लॉक डाउन के दौरान मेवात क्षेत्र का खोह का बाजार पूर्णतया बंद नजर आया ।
एडिशनल एसपी भरतपुर परमाल सिंह एडिशनल एसपी बुग लाल मीणा डीग पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ सहित अन्य पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मेवात क्षेत्र के दौरे पर रहे ।
जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने सर्किल के डीग , खौह , कैथवाड़ा कस्बा सहित मेवात क्षेत्र के नगर सीकरी आदि इलाकों का दौरा किया ।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मेवात क्षैत्र मे लोगो से अपील की । वे सरकार द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का पालन करें ।
उन्होंने मेव समुदाय से कहा कि शब्बे - ऐ बरात के दौरान घरो मे रहकर दुआ करे । उन्होंने कहा अल्लाह की जो कृपा रहमत घर पर ही बरसेगी।
और बाहर निकलते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाए रखें ।
डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने लॉक डाउन के दौरान मेवात क्षेत्र के गाव खौह ,कमरूका ,घड़ी मेवात ,ग़दरवास , सहित अन्य गॉव का अधीनस्थ अधिकारियों के साथ दौरा किया । और डीग कार्य पालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका सहित अन्यअधिकारियों को क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखने को कहा।
उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कहा की विभिन्न धर्मो त्यौहारो और जयंती शब्ब-ऐ - बरात ,गुड फ्राइडे , ज्योति फूले राव जयंती ,वैशाखी , अंबेडकर जयंतीके अवसर पर धार्मिक सभाओं जुलूस व झांकियों के निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा ।
उप जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त निदेशो को कड़ाई से पालन कराये जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये है।
लॉक डाउन के दौरान मेवात क्षेत्र का खोह का बाजार पूर्णतया बंद नजर आया ।
एडिशनल एसपी भरतपुर परमाल सिंह एडिशनल एसपी बुग लाल मीणा डीग पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ सहित अन्य पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मेवात क्षेत्र के दौरे पर रहे ।
0 Comments